Bhagalpur news होल्डिंग असेसमेंट कर टैक्स वसूली में वृद्धि का निर्देश
नप क्षेत्र के सभी वार्डों में होल्डिंग टैक्स का असेसमेंट नहीं किया गया है. उन आवास को चिह्नित करते हुए होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करने पर बल दिया गया है
नप क्षेत्र के सभी वार्डों में होल्डिंग टैक्स का असेसमेंट नहीं किया गया है. उन आवास को चिह्नित करते हुए होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करने पर बल दिया गया है. बुधवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने सिटी मैनेजर, टैक्स दारोगा, स्वच्छता पदाधिकारी व कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर परिषद के हर वार्ड में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में तेजी लाने का निर्देशित किया गया है, ताकि आंतरिक स्रोत में वृद्धि हो सके. आंतरिक राजस्व स्रोत के वृद्धि को लेकर कई कदम उठाने हैं.
अबजूगंज नप में शामिल होने के बाद अब तक नहीं हुआ होल्डिंग कायम
मुख्य पार्षद ने बताया कि पंचायत से नगर परिषद में अबजूगंज शामिल करने के बाद अब तक गृह स्वामी का होल्डिंग कायम नहीं किया गया है. अविलंब शिविर लगा कर होल्डिंग असेसमेंट कर गृहस्वामी का होल्डिंग टैक्स का निर्धारण करने का निर्देश दिया. नगर परिषद की सुविधा के साथ-साथ और बढ़ोतरी की जा सके.
सफाई कर्मी की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश
बोर्ड से स्वीकृति के बाद कई प्रस्ताव लंबित चल रहे हैं. लंबित प्रस्ताव के तहत कई निर्देश दिया गया है. मुख्य पार्षद ने कहा कि श्रावणी मेला पर्यटन के वेबसाइट पर राजकीय मेला है, लेकिन नप कार्यालय को अब तक कोई इस संबंध में पत्र नहीं आया है. सिटी मैनेजर को सरकार से जारी अधिसूचना का पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. स्वच्छता अधिकारी को डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर निर्देश देते हुए कचरा प्रबंधन पर चर्चा की. मुख्य पार्षद ने कहा कि सभी सफाई कर्मी की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने का निर्देश दिया गया है. संसाधन क्रय पर भी विचार किया गया. नगर परिषद क्षेत्र के तालाब और पोखर का निविदा, सैरात बंदोबस्ती, छूटे दुकानदार का ट्रेड लाइसेंस निर्धारित करने पर सिटी मैनेजर से चर्चा कर कई निर्देश दिया गया है. मेला कर वसूली की राशि में बढ़ोतरी को लेकर मुख्य पार्षद ने विचार विमर्श करते कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की. नलजल कनेक्शन व पेयजल आपूर्ति को लेकर सभी वार्ड में अद्यतन स्थिति का असेसमेंट कर रिपोर्ट देने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है