Bhagalpur Lok Sabha Election : दो अप्रैल को नामांकन करेंगे एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल
लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की शुक्रवार को जीरोमाइल के मौर्या भवन में बैठक हुई. इसमें सयुंक्त प्रत्याशी के नामांकन व चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी.
लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए की शुक्रवार को जीरोमाइल के मौर्या भवन में बैठक हुई. इसमें सयुंक्त प्रत्याशी के नामांकन व चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि दो अप्रैल को एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. सांसद अजय मंडल ने कहा कि पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में बढ़िया काम किया है. तेजी से विकास हुआ. केंद्र में फिर मोदी सरकार बनेगी. अबकी बार बीजेपी 400 पार होगी. वहीं, जदयू के जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यशस्वी नेतृत्व में विकास की गंगा बही है. समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है. इस बार भागलपुर में पिछला रिकॉर्ड टूटेगा और ऐतिहासिक जीत होगी. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संयुक्त रूप से राजग गठबंधन के साथ समन्वय बनाकर बूथ स्तर तक संपर्क करने का आह्वान किया. लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान ने एनडीए की ओर से संयुक्त अभियान चलाकर जीत का संकल्प व्यक्त किया. हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा की देश की जनता ने तो अबकी बार 400 पार का मन बना ही लिया है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार सुमन ने कहा कि एनडीए की जीत को पक्की करना हमारा संकल्प है. इस मौके पर पूर्व सांसद कहकशां परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, अर्जुन साह, अनिल ठाकुर, प्रह्लाद सरकार, भवेश सिंह कुशवाहा, पीयूष पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, रामाशीष सिंह, अर्जुन शर्मा, दीपक वर्मा, शरद सलापुरिया, रोहित पांडेय, अभय वर्मन, नभय चौधरी, पवन मिश्रा, शिशुपाल भारती, राजीव मुन्ना, प्रणव दास, लक्ष्मीकांत मांझी, राकेश मांझी, राजीव, विष्णु शर्मा, रूबी दास, शंभु हरिजन, गुड़िया दुबे, विकास, दिलीप मंडल, संजीव सिंह, सुमित, संगीता तिवारी, सौरभ तिवारी, अक्षय आनंद मोदी, पंचम साह, सचिन पासवान, आशीष कुमार, जितेंद्र पासवान, अरुण जायसवाल, रूपा कुमारी, बबली वर्मा, रूबी मिश्रा, टीना राजहंस, जयराम साह, मिट्ठू पांडेय, प्राणिक वाजपेयी आदि उपस्थित थे.