एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया अभिनंदन

जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में हवाई अड्डा पर एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:57 PM

जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह के नेतृत्व में हवाई अड्डा पर एनडीए नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिनंदन किया. विपिन विहारी सिंह ने समीक्षात्मक बैठक में सबौर प्रखंड के बाबूपुर ग्राम से गांव मसाढू चायचक ममलखा होते हुए शंकरपुर अठगामा तक कटानरोधी रिंग बांध, पीरपैंती प्रखंड के टेपुआ से एकचारी तक कटान विरोधी कार्य, रंगरा के ग्राम तीनटंगा तक कटाव विरोधी कार्य, ग्राम पंचायत बेलथू के कपसौना गांव के पूर्व में भगना नदी पर सिंचाई सह यातायत पुल का निर्माण, ग्राम पंचायत दासपुर में दराधी शेखपुरा के बीच बैजनाथपुर के पास अंधरी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, सुल्तानगंज प्रखंड के अजगैवीनाथ मंदिर ,शाहकुंड प्रखंड के गिरीवरनाथ पहाड़,कहलगांव प्रखंड के बटेश्वर स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक सुबोध राय, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, जदयू महानगर अध्यक्ष संजय साह, जदयू जिला अध्यक्ष नवगछिया त्रिपुरारी भारती, लोजपा जिला अध्यक्ष सुबोध रमण, हम जिला अध्यक्ष अशोक रजक, राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन प्रसून, जदयू के बीनू बिहारी, अजय राय, अपर्णा कुमारी, शाहकुंड प्रभारी चेंद्रशेखर मिश्रा, सूडडू साई, धनंजय मंडल, महेश यादव, अनिल सिंह, इंद्रप्रकाश मंडल, राकेश ओझा, विजय सिंह, अभय सिंह, प्रदीप कुशवाहा, शिशुपाल भारती, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर, संतोष पटेल, आशीष मंडल, हाजी मेराजउद्दीन, चेतन कुशवाह, दीपक खेतान, शालिनी साह, सोनी सिंह, जय प्रकाश मंडल, पप्पू मंडल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version