Bhagalpur news बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत
हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के निमित्त संविधान गौरव अभियान के तहत भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर मंडल के कई गांवों में कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जगदीशपुर मंडल की ओर से आयोजित किया गया
हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के निमित्त संविधान गौरव अभियान के तहत भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर मंडल के कई गांवों में कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जगदीशपुर मंडल की ओर से आयोजित किया गया. बैजानी पंचायत के महादलित टोले में रैली निकाल बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के आदर्श और विचार को रखते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया. मुख्य कार्यक्रम भाजपा जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष हर्ष झा की अध्यक्षता में पंचायत के सन्हौली पंचायत के गोनूधाम तरडीहा में संवाद कार्यक्रम व बच्चों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों में अभ्यास पुस्तिका व कलम का वितरण किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार थे. कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितुन कुमार सिंह, ज्ञानवर्धन झा, शांति देवी उपस्थित रही. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हर्ष झा तथा संचालन पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक नरेंद्र झा ने किया. सर्वप्रथम बाबा साहब आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया. संगोष्ठी पर बोलते हुए कार्यक्रम जिला संयोजक प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आंबेडकर के सम्मान स्वरूप भारत रत्न दिया. आंबेडकर के सम्मान में भीम ऐप लांच किया. मंडल अध्यक्ष हर्ष झा ने छोटे बच्चों तथा युवाओं को समझ में एक जुट रह कर सामाजिक व्यवहार में बदलाव लाने की आवश्यकता पर बल दिया.
माप तौल शिविर में 22 व्यापारी के कार्य का निष्पादन
सुलतानगंज. अपर रोड स्थित महर्षि मेंहिं विश्रामालय में सोमवार को शहर के व्यापारी के लिए माप तौल शिविर का आयोजन किया गया. सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने बताया कि शिविर में 29 व्यापारी में 22 व्यापारी के कार्य का निष्पादित किया गया. 34712 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. शिविर में माप तौल निरीक्षक सदर भागलपुर अजय कुमार व सहायक माप तौल सदर भागलपुर रंजन कुमार मौजूद थे. शिविर में व्यापारी सहित मारवाड़ी युवा मंच शाखा सुलतानगंज के सदस्य भी मौजूद थे.सड़क पर गिरने से वृद्ध जख्मी
सुलतानगंज स्टेशन रोड में दुकान के समीप गिरने से एक 65 वर्षीय वृद्धा गंभीर जख्मी हो गयी. जिसके बाद रामपरी देवी को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी वृद्धा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है