डाॅल्फिन को बचाने के लिए गंगा को संरक्षित करने की जरूरत

मौके पर रिसोर्स पर्सन प्रो डीएन चौधरी ने डॉल्फिन के आवास की सुरक्षा पर बल दिया. उन्होंने आगाह किया कि वह दिन दूर नहीं, जब डॉल्फिन इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:13 PM

मारवाड़ी महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में मंगलवार को एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विषय गंगा डॉल्फिन हमारा राष्ट्रीय जलीय जीव और भागलपुर बिहार में इसके संरक्षण के प्रयास रखा गया था. मौके पर रिसोर्स पर्सन प्रो. डीएन चौधरी ने डॉल्फिन के आवास की सुरक्षा पर बल दिया. उन्होंने आगाह किया कि वह दिन दूर नहीं, जब डॉल्फिन इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेगा. डाॅल्फिन को बचाने के पहले गंगा को संरक्षित करना होगा. गंगा को प्रदूषण से मुक्त करना होगा, नदी बचेगी, तो डॉल्फिन के साथ-साथ सारे जलीय जीव बचेंगे. प्राकृतिक का संतुलन बना रहेगा, गांगेय डॉल्फिन की उपयोगिता को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, छपरा विवि के पूर्व कुलपति प्रो. फारूक अली ने कहा कि डॉल्फिन को बचाने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है. गांगेय डॉल्फिन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांगेय डॉल्फिन से संबंधित सवाल पूछा. इसका उत्तर डॉ. चौधरी ने दिया. डाॅल्फिन के फोटो एवं उनके बारे में जानकारी मिलने पर छात्र-छात्राएं, शोधकर्ता व शिक्षक उत्साहित थे. संचालन डाॅ. आरती व डाॅ. रीना ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विभाग के हेड डाॅ. मनोज कुमार ने किया. मौके पर डॉ. एसके शीतांशु, डॉ. रवि शंकर प्रसाद, डॉ. आलोक कुमारी, डॉ. सुपेंदर यादव, डॉ. एके दत्ता आदि मौजूद थे. —————————————- भारतीय सांस्कृतिक विविधता को समझने का अवसर देता है राष्ट्रीय एकता शिविर: कुलपति टीएमबीयू के एनएसएस के छह स्वयंसेवकों का चयन राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए बुधवार को रवाना होगी. हरियाणा में 11 से 17 अक्तूबर तक राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले छह सदस्यीय टीम मंगलवार को वीसी आवासीय कार्यालय आशीर्वाद लेने पहुंची थी. मौके पर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि एनएसएस के वालंटियर विवि के साइनिंग स्टार हैं. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नेतृत्व करने जा रहें हैं. बिहार की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल होंगे. एकता शिविर में दूसरे राज्य की संस्कृति को समझने और अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. टीम में टीएनबी कॉलेज की संध्या प्रिया, मुरारका कॉलेज की आर्य रोली व एसएम कॉलेज की दिव्या है. जबकि स्वयंसेवक में पीबीएस कॉलेज बांका के नीतीश कुमार, मारवाड़ी कॉलेज के मोहित झा व सबौर कॉलेज के टिंकू कुमार है. टीम का नेतृत्व एसएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हिमांशु शेखर है.इस अवसर पर विवि एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार, प्रो एसडी झा, एसडीएम आशुतोष कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, डॉ श्रीमंत मुखोपाध्याय, निखिल झा ने टीम को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version