भागलपुर में आठ केंद्रों नीट की परीक्षा संपन्न
जिले में आठ केंद्रों पर नीट की परीक्षा हुई. परीक्षार्थी बोले- घुमावदार सवालों ने कुछ परेशान किया लेकिन प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में आसान थे.
NEET exam completed in eight centers in Bhagalpur जिले में आठ केंद्रों पर नीट की परीक्षा हुई. परीक्षार्थी बोले- घुमावदार सवालों ने कुछ परेशान किया लेकिन प्रश्न पिछले वर्ष की तुलना में आसान थे. भागलपुर. जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कड़े नियमों का पालन करना पड़ा. रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. दो बजे से परीक्षा शुरू हुई और शाम 5.20 तक संपन्न हुई. परीक्षार्थियों को चप्पल में आने का निर्देश दिया गया था. जिन लड़कियों के बाल खुले थे, कुछ केंद्रों पर वैसे लड़कियों को बैंड उपलब्ध कराया गया. परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले तीन स्तर पर चेकिंग की गयी थी. मालूम हो कि जिले के केंद्रीय विद्यालय कहलगांव, डीएवी कहलगांव, सेंट जाेसेफ कहलगांव, नवगछिया के बाल भारती विद्यालय, बिरला ओपेन माइंड स्कूल, राम कृष्ण विद्या मंदिर रन्नूचक, आनंद राम ढाढ़निया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर, गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नगरा कोठी केंद्रों पर परीक्षा ली गयी. जानकारी मिली है कि कदाचार को रोकने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करीब 100 शिक्षकों की ड्यूुटी लगायी गयी थी. फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉली विषयों के शिक्षकों को परीक्षा निगरानी की ड्यूटी नहीं दी गयी थी. परीक्षा समाप्त होते ही लगा जाम आनंद राम ढंढानियां सरस्वती विद्या मंदिर और गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में परीक्षा समाप्त होते ही जाम की स्थिति हो गयी. जिससे परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब एक घंटे बाद ही सड़क की स्थिति सामान्य हो सकी. इस दौरान किसी भी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था नहीं दिखी. घुमावदार सवालों ने किया परेशान लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में हल्के थे प्रश्न इस बार परीक्षा में अधिकांश प्रश्न घुमावदार थे. अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र सामने आते ही उन्हें कुछ समझ नहीं आया लेकिन जब दूसरी बार प्रश्नों को पढ़ा तो वे लोग प्रश्नों को समझ सके. मैग्नेटिक इनर्जी से लेकर मेजरमेंट, टेंपरेचर समेत अन्य टॉपिक के सवाल, एक्सिस से इनीसियल वैल्यू और रेडियस निकालने संबंधित घुमावदार सवाल थे. इन सवालों ने परीक्षार्थियों को काफी परेशान किया. अधिकांश परीक्षार्थियों ने फिजिक्स के सवालों को ओवर ऑल हार्ड कहा तो जबकि बॉटनी की अपेक्षा जूलॉजी के प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने आसान बताया है. पूर्व की तरह इस बार भी सभी प्रश्न एनसीआरटी से पूछे गये थे. बड़ी संख्या में छात्रों ने बताया कि जिस लेवल के प्रश्न थे, उसे हल करने में उनलोगों को और समय की जरूरत थी. लेकिन परीक्षा के लिए तीन घंटे का समय ही निर्धारित था. लेकिन सबसे अच्छी बात यह थी कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रश्न आसान थे. परीक्षार्थियों ने कहा आनंद राम ढंढानियां सेंटर से परीक्षा दे कर निकले मुकुंद माधव ने बताया कि प्रश्न आसान थे, उसे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. सानिया ने बताया कि प्रश्न इतने भी कठिन नहीं थे कि उसे हल नहीं किया जा सके. रत्नप्रिया ने बताया कि उसे केमेस्ट्री के प्रश्न कठिन लगे. बाकी अन्य विषयों के प्रश्नों को उसने आसानी से हल किया. अंकित कुमार यादव, शुभम कुमार, राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा अच्छी गयी. उम्मीद है रिजल्ट भी बेहतर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है