एचएम की लापरवाही से 85 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, किया प्रदर्शन

एचएम की लापरवाही से 85 छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में, किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 8:01 PM

पीरपैंती. बाखरपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपाल टोला के इंटर में अध्ययनरत करीब 85 छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रधानाध्यापक मंटू कुमार मंडल की लापरवाही से अधर में पड़ गया है. छात्रों का आरोप है कि उनलोगों ने एचएम के निर्देश पर प्रति छात्र 600 रुपये इंटर में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिये दिये थे.उन्हें रशीद 580 रुपयों का दिया गया. छात्र नेता कपेश कुमार व छोटू कुमार ने कहा कि इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित 31 जनवरी की तिथि के बाद पांच बार एक्सटेंशन देकर मौका दिया गया था, लेकिन उनलोगों का रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हो सका है. अब उन्हें अपने भविष्य की चिंता सता रही है कि कहीं शिक्षकों की लापरवाही से उनका एक वर्ष बर्बाद नहीं हो जाय. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. प्रदर्शन की खबर पाकर बाखरपुर थानाध्यक्ष अनि आलोक कुमार में स्कूली बच्चों से बात कर उनकी समस्याएं जानी व स्कूल प्रबंधन को बच्चों के हित को देखते हुए शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा. बीइओ बलदेव ठाकुर ने बताया कि अनियमितता के आरोप में डीपीओ ने प्रधानाध्यापक को पिछले सप्ताह ही होली की छुट्टियों से पहले ही निलंबित कर दिया है. उन्होंने बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराने का हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version