लापरवाह निजी क्लिनिक दे रहे संक्रमण को न्योता, सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों की जमकर उड़ रही धज्जियां
भागलपुर : मरीजों से मोटी फीस लेकर इलाज कर रहे शहर के निजी क्लिनिकों में मरीज व उनके परिजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं,अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी आने वाले लोगों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की जा रही है.परिजनों ने बताया कि क्लिनिक आने वाले मरीजों के शरीर के तापमान को मापकर अंदर घुसने दिया जाये.अगर किसी मरीज को बुखार है, तो इसके लिए अलग से जांच की व्यवस्था मानक के अनुसार किया जाये.
भागलपुर : मरीजों से मोटी फीस लेकर इलाज कर रहे शहर के निजी क्लिनिकों में मरीज व उनके परिजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं,अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी आने वाले लोगों के लिए मास्क व सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की जा रही है.परिजनों ने बताया कि क्लिनिक आने वाले मरीजों के शरीर के तापमान को मापकर अंदर घुसने दिया जाये.अगर किसी मरीज को बुखार है, तो इसके लिए अलग से जांच की व्यवस्था मानक के अनुसार किया जाये.
यहां आने वाले लोगों में भी संक्रमण व सोशल डिस्टेंस के पालन में रुचि नहीं दिख रही है. राज्य में सबसे अधिक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने के बावजूद निजी अस्पतालों की लापरवाही सामने आ रही है. खासकर तिलकामांझी इलाके के निजी क्लिनिकों में परिजनों के संक्रमण की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं. मरीज व परिजनों ने बताया कि कई लोग बिना मास्क पहने घुस रहे हैं. अस्पताल की ओर से सैनिटाइजर व मास्क की व्यवस्था की जा सकती है. निजी अस्पतालों के वेटिंग रूम में मरीजों व परिजनों की खूब भीड़ उमड़ रही है. शहर व आसपास के इलाके से इलाज कराने आ रहे लोग अस्पताल परिसर में जहां तहां पान व गुटखा खाकर थूक रहे हैं.