भागलपुर में सीएम नीतीश, चिराग और जीतनराम मांझी आज करेंगे जनसभा, अभिनेत्री नेहा शर्मा करेंगी रोड शो
भागलपुर में बिहार के सियासी दिग्गजों की जनसभा आज होनी है. नेहा शर्मा आज रोड शो भी करेंगी.
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है. बिहार की 5 सीटों पर भी वोटिंग इस दिन होगी. इस फेज में ही भागलपुर का भी मतदान है. सोमवार को भागलपुर में बिहार के कई सियासी दिग्गज जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करने आएंगे. वहीं दूसरी ओर एनडीए और महागठबंधन के लिए रोड शो का भी कार्यक्रम होना है. वॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने पिता कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में रोड शो करेंगी.
गोराडीह के मुक्तापुर में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा आज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को भागलपुर अंतर्गत गोराडीह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मुक्तापुर के मैदान मे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर मुक्तापुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी का जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम नवल किशोर चौधरी एवं एसएसपी आनंद कुमार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. संबंधित पदाधिकारी को संयुक्त रूप से आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए दोनों वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया. इस मौके पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण के अलावा अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गोराडीह आयेंगे. इसको देखते हुए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल से मेडिकल टीम गठित की गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया की सीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान तक मेडिकल टीम प्रखंड में एंबुलेंस समेत सभी संसाधन के साथ मौजूद रहेगी. वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के आगामी दौरे को देखते हुए मेडिकल टीम का गठन मंगलवार को कर दिया जायेगा.
ALSO READ: Lok Sabha Elections: देव पहुंचे स्टार पवन सिंह, काराकाट के लिए शुरू की कैंपेन
जीतनराम मांझी व चिराग पासवान का कार्यक्रम
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, सांसद चिराग पासवान और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सोमवार को पीरपैंती के सुखदेव रामसुंदर उच्च विद्यालय के खेल मैदान खब्बासपुर में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. दिन के 2 बजे उनकी जनसभा आयोजित की गयी है. एनडीए के लिए मैदान में उतरे जदयू के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट की अपील ये नेता करेंगे. एकचारी थानाक्षेत्र में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर रामसुंदर उच्च विद्यालय खवासपुर का रविवार को एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता ने अंचल पुलिस निरीक्षक, स्थानीय थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के साथ हेलीपैड व अन्य सुरक्षा मानदंडों की जांच की व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आज करेंगे रोड शो
भाजपा के वरिष्ठ नेता डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में सैदपुर, गोसाईंगांव, मकंदपुर, रंगरा सहित गोपालपुर विधान सभा के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क व रोड शो करेंगे. जानकारी नवगछिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने दी.
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा कांग्रेस के लिए करेंगी रोड शो
कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भी इन दिनों जनसंपर्क कर रहे हैं. उनके समर्थन में महागठबंधन की एक रैली हाल में हुई जिसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी वगैरह आए और जनसभा को संबोधित किया. वहीं अब अजीत शर्मा की बेटी बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा सोमवार को रोड शो करेंगी और अपने पिता के समर्थन में वोट की अपील करेंगी. पीरपैंती व कहलगांव में शाम 5 बजे के बाद उनका रोड शो होना है. पीरपैंती के शेरमारी बाजार में शाम 5 बजे तो कहलगांव के शिवनारायणपुर में शाम 7.30 बजे उनका रोड शो है.