Loading election data...

भागलपुर, जमुई व मुंगेर से अब पटना आना-जाना होगा आसान, 8 बसें हुई आवंटित, जानें रूट चार्ट

भागलपुर, जमुई और मुंगेर पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान के लिए मुख्यालय ने बस आवंटित कर दी है. तीनों प्रतिष्ठान के लिए आठ बस का आवंटित की गयी है. पटना में सात जनवरी को मुख्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भी शामिल होंगे. बैठक में मिलने वाले दिशा-निर्देश के बाद भागलपुर से निगम द्वारा चालक भेज कर बस को मंगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2021 11:56 AM

ललित किशोर मिश्र: भागलपुर, जमुई और मुंगेर पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान के लिए मुख्यालय ने बस आवंटित कर दी है. तीनों प्रतिष्ठान के लिए आठ बस का आवंटित की गयी है. पटना में सात जनवरी को मुख्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में भागलपुर पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भी शामिल होंगे. बैठक में मिलने वाले दिशा-निर्देश के बाद भागलपुर से निगम द्वारा चालक भेज कर बस को मंगाया जायेगा.

कई सालों के प्रयास के बाद नयी रूटों पर बसों का परिचालन होगा

कई सालों के प्रयास के बाद भागलपुर में नयी रूटों पर निगम की बसों का परिचालन होगा. कई बार रूट का निर्धारण हुआ. मुख्यालय को रूट चार्ट बनाकर भागलपुर पथ परिवहन निगम भागलपुर के द्वारा मुख्यालय को भेजा गया. अब जाकर तीनों प्रतिष्ठान को बस मिल रहा है. बस मिलने से विभाग को राजस्व की प्राप्ति होगी. सूबे के पूरे प्रतिष्ठान के लिए 70 बसों का आवंटन किया गया है. मुख्यालय से बसों के आवंटन को लेकर पत्र आ गया है. भागलपुर पथ परिवहन निगम के अंतर्गत मुंगेर और जमुई प्रतिष्ठान आता है. भागलपुर को 14 बस मिलना था. पहले लॉट में आठ बसें मिली हैं. दूसरी लॉट में और बस मिलने की संभावना है.

तीनों प्रतिष्ठान में भागलपुर को चार, जमुई व मुंगेर को दो-दो बसें

तीनों प्रतिष्ठानों को मुख्यालय से आठ बस आवंटित की गयी है. भागलपुर प्रतिष्ठान को चार, जमुई को दो ओर मुंगेर प्रतिष्ठान को दो बसें मिली हैं. ये बस इन रूटों पर चलेगी.

– भागलपुर : पटना, भागलपुर वाया मुंगेर, लखीसराय – दो बस

– मुंगेर : पटना, मुंगेर वाया लखीसराय — दो बस

– जमुई : पटना, जमुई वाया बिहारशरीफ, नवादा– एक बस

– जमुई : पटना, जमुई वाया शेखपुरा — एक बस

– भागलपुर : पटना, बांका वाया तारापुर, जमुई, शेखपुरा — दो बस

Also Read: फर्जी चेक से ठगी करने वाले गिरोह के निशाने पर है आपका बैंक खाता, मोबाइल नंबर तक कर लेते हैं हैक, जानें कैसे बरतें सावधानी..
कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक

मुख्यालय से भागलपुर, जमुई और मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए आठ बस आवंटित की गयी है. चार बस भागलपुर प्रतिष्ठान और जमुई-मुंगेर प्रतिष्ठान के लिए दो-दो बस आवंटित की गयी है. सात जनवरी को मुख्यालय में बैठक है. बैठक के बाद बसों को भागलपुर लाया जायेगा.

अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, पथ परिवहन निगम, भागलपुर प्रतिष्ठान

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version