भाकपा माले ने तिलकामांझी चौक पर नये क्रिमिनल कोड के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया. सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में भाकपा-माले के नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि नये आपराधिक कानून से भारत को एक पुलिस राज में बदल देने की साजिश है. इन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति से इन कानूनों को रद्द करने की मांग की है. कार्यक्रम में भाकपा-माले के नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, तिलकामांझी ब्रांच सचिव अमर कुमार, एक्टू के जिला संयुक्त सचिव राजेश कुमार दास, दिनेश कापरी, शंकर तांती, कारी देवी, मो रुस्तम, योगेंद्र प्रसाद सिंह, वसीमा खातून, छगन महतो, रुखसाना, गुंजन भारती, वीरू यादव, खगेश पंडित, करण कुमार आदि शामिल हुए.
नये आपराधिक कानून को लेकर परिचर्चा आयोजित
मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान समिति की ओर से देश में लागू नये आपराधिक कानून को लेकर परिचर्चा हुई. अध्यक्ष राकेश रंजन केसरी ने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम अत्यंत सराहनीय और महत्वपूर्ण है. आदमी का रहन-सहन व्यवहार और तरीके पहले से काफी बदल गये हैं. उसी प्रकार अपराध की प्रवृत्ति भी पहले से भिन्न हो गयी है. जब तक नया कानून बनाकर नये तरीके से अपराध पर अंकुश नहीं लगाया जायेगा, तब तक अपराध बढ़ता चला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है