नये आपराधिक कानूनों की जिले के सभी थानों में दी जानकारी
नये आपराधिक कानूनों की जिले के सभी थानों में दी जानकारी
केंद्र सरकार के द्वारा सोमवार को लागू किये तीन नये आपराधिक कानूनों की जिला के सभी थानाें में जानकारी दी गयी. पुलिस अधिकारियों व पदाधिकारियों ने आमजनों के साथ जागरूकता बैठक की. इसके साथ ही भागलपुर शहरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में नये आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कुल पांच केस दर्ज किये गये हैं. बैठक के दौरान आमजनों को दिये जाने वाले लाभ, उनकी सुरक्षा के लिए किये गये नये प्रावधानों, अपराध की धाराओं में किये गये संशोधन और अपराध से संबंधित सजा के साथ-साथ थानाें को किस तरह डिजिटल किया जा रहा है इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. भागलपुर के कोतवाली थाना में आयोजित बैठक के दौरान एसएसपी आनंद कुमार, सिटी डीएसीपी अजय कुमार चौधरी, जोगसर थाना में सिटी एसपी राज, बरारी थाना में सिटी डीरएसपी एक, हबीबपुर थाना में सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार सहित विवि और इशाकचक थाना में प्रशिक्षु डीएसपी मौजूदगी में बैठक की गयी. बिहार से बाहर रहने के बावजूद भी मोबाइल फोन या ई-मेल के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करवा सकता है, पर मामले में शिकायत भेजने के 72 घंटे के भीतर उक्त व्यक्ति को थाना पहुंच कर डिजिटली सिग्नेचर करना होगा. किन थानों में पहले दिन बीएनएस के तहत हुआ केस सोमवार को भागलपुर शहरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में कुल पांच केस दर्ज किये गये हैं. तिलकामांझी थाना में पूर्व में हुई मारपीट को लेकर बरारी थाना से भेजे गये फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. इसी तरह इशाकचक थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र में हुई संदिग्ध मौत मामले में हत्या की धारा 103 बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज किया गया है. जोगसर थाना में एक बाइक चोरी और एक सरकारी कार्यालय से क्लर्क की पर्स की चोरी मामले में दो अलग-अलग केस दर्ज किया गया है. तातारपुर थाना में एक साइकिल चोरी का केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है