शनिवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में राज्य कृषि यांत्रिकरण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन डीडीसी-सह-प्रभारी डीएम प्रदीप कुमार सिंह एवं निदेशक, जिला ग्रामीण विकास एजेंसी ने संयुक्त रूप से किया. प्रभारी डीएम ने कहा कि परंपरागत खेती में छोटे उपकरणों का उपयोग किया जाता है. वर्तमान में नवीनतम उपकरणों जैसे फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों-रीपर कम बाइंडर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, स्ट्रॉ रीपर, रोटरी मल्चर एवं सुपर सीडर आदि के उपयोग से पराली जलाने की समस्याओं को कम किया जा सकता है. इससे वातावरण में प्रदूषण की समस्या कम होने के साथ मृदा की उर्वरता बनी रहती है, जो किसानों के लिए बहुत उपयोगी है. छोटे-छोटे सीमांत किसानों को सामूहिक खेती करने एवं सामूहिक रूप से यंत्रों का क्रय कर यांत्रिकरण का उपयोग और बेहतर रूप से किये जाने की सलाह दी. अतिथियों का स्वागत डीएओ अनिल यादव व यांत्रिकरण की सहायक निदेशक डॉ लॉलीना ने किया.
तृतीय लॉटरी के माध्यम से 206 किसानों को मिला स्वीकृति पत्र
पहले दिन 18 किसानों ने की कृषि यंत्रों की खरीद
मेला के प्रथम दिन 18 किसानों द्वारा कुल 9,14,400 रुपये अनुदान राशि के यंत्रों की खरीदारी की गई, जिसमें स्ट्रॉ रीपर, रीपर कंबाइंडर 3 व्हील, रीपर कंबाइंडर ट्रैक्टर चालित, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, पावर बीडर (2-5 BHP), सुपर सीडर (7 फिट), रोटावेटर, इलेक्ट्रिक पम्पसेट, मल्टी क्रॉप थ्रेसर एवं मैनुअल कीट का उठाव किसानों द्वारा मेला के प्रथम दिन किया गया.डीएओ-सह-संयुक्त निदेशक (शष्य), भागलपुर प्रमंडल ने बताया कि 75 यंत्रों के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 46 प्रकार के कृषि यंत्र मुख्यतः सिंचाई के लिए पम्पसेट, छिड़काव के लिए पावर स्प्रेयर, जुताई के लिए रोटावेटर, कल्टीवेटर, डिस्क हैरो, बुआई के लिए जीरोटिलेज सीड ड्रील, फसल की कटाई के लिए रीपर, रीपर-कम-बाइंडर, ब्रश कटर, थ्रेशर, चैफकटर, पोस्ट हार्वेस्ट के लिए राईस मिल, फ्लोर मिल इत्यादि यंत्रों का क्रय किसान जिला में पंजीकृत विक्रेता द्वारा अनुदान राशि काटकर शेष राशि ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर क्रय कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है