शपथ लेने के बाद पहले संघर्ष समिति की मांग पर होगी कार्रवाई : विरेश मिश्रा
शपथ लेने के बाद पहले संघर्ष समिति की मांग पर होगी कार्रवाई : विरेश मिश्रा
जिला विधिज्ञ संघ बचाओ संघर्ष समिति के पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत दो अधिवक्ता विगत पांच दिनों से अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि डीबीए में वित्तीय अनियमितता तथा चुनाव की प्रक्रिया में मॉडल रूल के उल्लंघन किया गया है. जिसकी वजह से चुनाव वैध नहीं है. इधर डीबीए अध्यक्ष के तौर पर विरेश प्रसाद मिश्रा के नाम की घोषणा होने के बाद वह खुद अनशन पर बैठे अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा है कि वह शपथ लेने के बाद सबसे पहले समिति की मांग पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बाद उन्होंने अनशन पर बैठे अजीत कुमार सोनू और कपिलदेव कुमार को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया. अधिवक्ता महेश कुमार यादव ने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हाेगी ताे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. अधिवक्ता राकेश रोशन ने भी विचार रखे. माैके पर अधिवक्ता सुधीर सिंह कुशवाहा, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार, दिनेश कुमार सिंह, भोला मंडल, आशीष रंजन, मो. तामिल, संजय कुमार संजय, अविनाश कुमार सुमन, समीर कुमार, अनिल कुमार राय, रविंद्र कुमार यादव, विनय कृष्णा मौजूद थे. महासचिव पद के प्रत्याशी ने दर्ज कराया नालिसीवाद डीबीए के निवर्तमान महासचिव विमल कुमार विमल ने चुनाव कमेटी से जुड़े एक पदाधिकारी सहित दो अन्य अधिवक्ताओं के विरुद्ध सीजेएम काेर्ट में नालिसी दर्ज कराई है. उन्हाेंने उक्त पदाधिकारी पर आराेप लगाया है कि चुनाव में मतपत्र की छंटनी का कार्य चल रहा था. जब उन्हाेंने डीबीए के हाॅल में प्रवेश किया ताे उक्त पदाधिकारी बहुत सारे मतपत्र लेकर छंटनी स्थल से जा रहे थे. उन्हाेंने विराेध किया ताे पदाधिकारी उनका हाथ पकड़कर धक्कामुक्की करने लगे. कमेटी के अन्य अधिकारी, कछ अधिवक्ता और प्रत्याशी भी ऐसा करने लगे. विमल कुमार विमल ने यह भी कहा है कि चुनाव में एक प्रत्याशी काे जिताने के लिए कई गैर कानूनी काम किए गए हैं जिसकी जांच कराना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है