कच्चा कांवरिया पथ पर एक किलोमीटर बिछेगी नयी विद्युत लाइन

बिजली विभाग कच्चा कांवरिया पथ पर नयी विद्युत लाइन बनाने को लेकर पहल शुरू कर दिया है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:19 AM

श्रावणी मेला के उद्घाटन में 20 दिन बचे हैं. सभी विभाग काम में तेजी ला दिये है. बिजली विभाग इस बार कच्चा कांवरिया पथ पर नयी विद्युत लाइन बनाने को लेकर पहल शुरू कर दिया है. बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि कच्चा कांवरिया पथ पर बचे एक किलोमीटर में नयी लाइन बिछायी जायेगी. इसके बाद भागलपुर जिला सीमा में पूरे कच्चा कांवरिया पथ पर बिजली से कांवरियों को रात में रोशनी उपलब्ध होगी.

कई ट्रांसफार्मर की बढ़ेगी क्षमता, पांच कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर मेंटेनेंस का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि ट्रांसफार्मर, केवल वायर का मेंटेनेंस किया जा रहा है. इस बार मेला क्षेत्र में कवर वायर से ही पूरे मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होगी. कहीं भी बिना कवर वायर के विद्युत आपूर्ति नहीं होगी. सात ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ायी जायेगी. चार ट्रांसफार्मर 200 केवी के थे, जिसे 315 करना है. तीन ट्रांसफार्मर 100 केवी के हैं जिसे 200 करना है. कई झुके पोल की मरम्मत और दुरुस्त किया जा रहा है. पांच जगह कंट्रोल रूम बनाये जायेगे, जिससे क्विक मेंटेनेंस होगा. मेंटेनेंस कार्य को लेकर 15 जुलाई तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना व्यक्त की गयी.

रबर कॉरपेट बिछाने को बैंक की मिली सहमति

नगर परिषद सभागार में सोमवार को सभी बैंकर्स की बैठक मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपमुख्य पार्षद नीलम देवी, नगर प्रबंधक रविश वर्मा, नगर मिशन प्रबंधक रितेश कुमार, राजेश कुमार,सीआरपी, प्रधान सहायक व पार्षद मौजूद थे. बैठक में विगत वर्ष बैंक द्वारा किये गये कार्य पर विस्तृत चर्चा कर इस वर्ष मेला में कांवरियों सुविधा को देखते हुए बेहतर व्यवस्था करने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. मुख्य पार्षद ने बैंक अधिकारियों से लगभग ढाई किलोमीटर रबर कॉरपेट बिछाने का आग्रह किया, इस पर बैंक की ओर से सहमति दी गयी. बैंक अधिकारी ने रबर कॉरपेट का व्यय आकलन का पत्र देने की बात कही. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया.

अजगैवीनाथ मंदिर में पेयजल समस्या का होगा समाधान

मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने सोमवार को नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट का निरीक्षण किया.मंदिर में पेयजलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने मुख्य पार्षद से बेहतर व्यवस्था करने की मांग की. मुख्य पार्षद ने बताया कि मंदिर के समीप बोरिंग स्थल का चयन कर पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. घाट पर कार्य को लेकर निरीक्षण किया गया. कांवरियों को बेहतर सुविधा देने तैयारी की जा रही है. मौके पर वार्ड पार्षद विभूति कुमार विकल, नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, सुभाष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version