17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा का नया ट्रेंड शुरू, आपके वाहन का नंबर प्लेट कोई और तो नहीं कर रहा यूज

फर्जीवाड़ा का नया ट्रेंड शुरू, आपके वाहन का नंबर प्लेट कोई और तो नहीं कर रहा यूज

आपकी गाड़ी का नंबर प्लेट फर्जी तरीके से दूसरे इस्तेमाल कर रहे हैं. या तो इन दिनों कट रहे ऑनलाइन चालान से बचने के लिये या फिर किसी आपराधिक घटना से बचने के लिए अपराधी ऐसा कर सकते हैं. इसी तरह का एक ताजा मामला बरारी थाना पहुंचा. जहां एक युवक ने उसकी स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर का किसी और स्कूटी चालक द्वारा इस्तेमाल किये जाने को लेकर आवेदन किया है. इस संबंध में पुलिस ने युवक से आवेदन लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है. बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल स्थित नंदलाल मिश्रा लेन निवासी मो ओलामा अंसारी रविवार को बरारी थाना पहुंचे. उन्होंने उनके साथ हुई घटना के बारे में बरारी पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस पदाधिकारी भी हक्के बक्के रहे गये. उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमें उनकी स्कूटी का चालान काटे जाने का मैसेज था. मैसेज खोलकर देखने पर उन्हें जानकारी मिली उनकी स्कूटी बीआर 10 एपी 7484 के नाम से चालान कटा है. जब उन्होंने मैसेज खोला और वेबसाइट पर दिये गये विवरण के साथ तस्वीर देखी तो उन्होंने पाया कि जिस स्कूटी का चालान कटा है वह उनकी नहीं है. जिस स्कूटी का चालान कटा है उसपर उनकी स्कूटी का ही नंबर प्लेट लगा हुआ है. जब उन्होंने अच्छे से देखा तो पाया कि जिस स्कूटी का चालान कटा है वह किसी और कंपनी और मॉडल की गाड़ी है. उन्होंने 10 नवंबर 2023 को शोरूम से स्कूटी खरीदी थी, वह किसी और कंपनी और मॉडल की है. ऐसे में उन्हें आशंका हुई कि उनकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत और अवैध तरीके से इस्तेमाल कर किसी आपराधिक घटना को भी अंजाम दिया जा सकता है. इस संबंध में उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें