नववर्ष मिलन समारोह से बढ़ता है आपसी समन्वय, उद्यमी हित में करेंगे बेहतर काम
इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रविवार को अलीगंज में नववर्ष सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से रविवार को अलीगंज में नववर्ष सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने उद्यमी हित में बेहतर काम करने का संकल्प लिया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी समन्वय बढ़ता है. उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष पर उद्यमी हित में अधिक कार्यक्रम करने का संकल्प लिया गया है. महासचिव राजीव प्रदीप ने कहा कि सरकार द्वारा औद्योगीकरण के प्रयासों का लाभ स्थानीय उद्यमियों तक पहुंचाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है. कार्यक्रम में नीलम अग्रवाल तथा रंजना अग्रवाल के नेतृत्व में उद्यमी परिवार की महिलाओं और बच्चों के बीच कई तरह के गेम्स का आयोजन हुआ. संयोजक रूपेश कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार जताया.
कार्यक्रम में उप महापौर सलाउद्दीन अहसन, पूर्व उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, इनकम टैक्स अधिकारी अशरफ अली, जीएसटी संयुक्त आयुक्त मिनी, जीएसटी संयुक्त आयुक्त संजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता सुमन, संगीता तिवारी, सुमन सोनी, जयकांत सिंह, विकास झा, मनोज मीता, अजय कानोडिया, सद्दाम सलीम, खबीर अंसारी, नीरज साहू, अजय कानोडिया, देबज्योति मुखर्जी, ओपी सिंह, दीपक सुल्तानिया, शोभा अग्रवाल, नितेश संथालिया, आकाश खेतान, अमर्त्य, निखिल सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है