दिखने लगा नववर्ष का उमंग, तैयारी में जुटे बच्चे-युवा
ज्यों-ज्यों नववर्ष नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों शहर के पार्क, उद्यान व स्थानीय पर्यटन स्थलों जैसे कुप्पाघाट आश्रम, टिल्हा कोठी, सैंडिस कंपाउंड में रौनक बढ़ने लगी है.
–युवाओं का नववर्ष में तारापीठ जाने पर जोर, तो महिलाएं बच्चे व गंगटोक, सिलीगुड़ी, दार्जलिंग जाने का बना रहे कार्यक्रम
– शहर में नौ बड़ी ट्रेवल एजेंसी, 200 से अधिक छोटे कारोबारी, नववर्ष में होगा एक करोड़ का कारोबार– शहर में डिजनीलैंड मेला में बच्चों की बढ़ी रौनक और पार्क व उद्यान में उमड़ने लगी है युवाओं की भीड़
एक-एक एजेंसी की 40 से 50 गाड़ियां हो चुकी है बुकिंग
बड़े दिनों की छुट्टी मनाने के लिए कई परिवार पहाड़ी क्षेत्र, वादियों आदि जगहों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. नववर्ष के दिन शहर के बाहर नेपाल, नयी दिल्ली व दार्जिलिंग जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. स्थानीय पर्यटक क्षेत्र मंदार पहाड़ी, भीमबांध, विक्रमशिला महाविहार जाने की तैयारी कर रहे हैं. ट्रेवल एजेंसी वालों की भी अधिकांश गाड़ी बुकिंग हो चुकी है. ट्रेवल एजेंसी के संचालक सुजीत सिंह ने बताया कि तारापीठ जाने की कई युवाओं की चाह है. इसके अलावा महिला, बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य गंगटोक, दार्जलिंग व सिलीगुड़ी जा रहे हैं. कुछ लोग नेपाल भी जा रहे हैं. भागलपुर में ट्रेवल एजेंसी से एक करोड़ का कारोबार होगा. एक-एक बड़े कारोबारी 40 से 50 गाड़ियों की बुकिंग करा चुके हैं. भागलपुर में नौ बड़े कारोबारी हैं, जबकि 200 से अधिक छोटे कारोबारी. एक-एक गाड़ी से औसत 30 हजार का कारोबार है.
अधिकतर गाड़ियां बुकिंग ट्रेवल एजेंसी संचालक संजीव सिंह ने बताया कि 20 दिन पहले से ही हर वर्ष देवघर, दार्जिलिंग, राजगीर, मंदार पर्वत आदि स्थानों पर जाने के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है. इस बार भी अधिकतर गाड़ियां बुक हो गयी है.पार्क व उद्यान में जुटने लगी भीड़
डिजनीलैंड के संचालक ने बताया कि ज्यों-ज्यों नववर्ष नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों डिजनीलैंड में युवाओं की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है. नववर्ष को लेकर यहां पर विशेष तैयारी की गयी है. इसमें एक अतिरिक्त झूला लगाया जा रहा है, जो एक जनवरी को ही शुरू किया जायेगा. चिल्ड्रेन पार्क के प्रबंधक संजय मिश्रा बताते हैं कि पार्क में युवाओं की संख्या बढ़ी है. शहर के बाहर के लोग भी घूमने आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है