नवविवाहिता ने भूलवश खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत
नवविवाहिता ने भूलवश खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत
संवाददाता, भागलपुर नवगछिया के मकनपुर गांव के रहने वाले मुन्ना साह की नवविवाहित पत्नी रंजना कुमारी की तबियत खाने से बिगड़ गयी थी. घटना के बाद परिजन उसे लेकर पहले नवगछिया स्थित सरकारी अस्पताल लेकर गये. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीआइ सौंपे जाने के बाद बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृतका के देवर मंटू साह ने बताया कि शनिवार रात परिवार के लोगों ने साथ में खाना खाया. जिसके बाद उसकी भाभी भी अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर बाद वह उल्टी करने लगी. उल्टी से जहरीले पदार्थ का गंध आने के बाद जब उन लोगों ने पूछा तो उनकी भाभी ने बताया कि खाना खाने के बाद दवा खाने के जगह गलती से उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है. जिसके बाद वे लोग उसे लेकर अस्पताल गये. हालांकि घटना को लेकर मृतका के पति के गांव में तरह तरह की चर्चा होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है