12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए नवविवाहिता की फांसी लगा कर हत्या का आरोप

भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्याकर दी गयी

नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर नवविवाहित के मायका पक्ष के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर भवानीपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मंगलवार की देर रात मृतक नवविवाहिता भवानी कुमारी (22) के पिता मधेपुरा जिला चौसा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बासा के पूरन शर्मा ने भवानीपुर थाने में आवेदन देकर दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 26 जनवरी को पुत्री की शादी भवानीपुर थाना क्षेत्र के भोजूटोल के मधुसूदन शर्मा के पुत्र विभीषण शर्मा के साथ हुई थी . शादी के बाद लड़की ससुराल गयी. सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद विभीषण शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सकीला देवी सहित अन्य पांच परिवार के सदस्य दहेज में स्काॅर्पियों खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की मांग को लेकर बेटी के साथ मारपीट व पताड़ित करने लगे. सोमवार को लड़की के घर आकर समझा-बुझा कर घर चला गया था. मंगलवार को बेटी की मौत की खबर आयी. मामले में पीड़ित पिता ने दामाद, समधी सहित अन्य छह लोगों के विरुद्ध एकमुश्त होकर षड्यंत्र के तहत बेटी को फांसी लगा कर हत्या करने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि मृतक नवविवाहित के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गांव में मारपीट में एक महिला शालिनी कुमारी जख्मी हो गयी.जख्मी ने विभिन्न आरोप लगाते नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि सास के श्राद्ध कर्म के लिए सफाई करवा रही थी. नामजद आरोपित मेरे साथ गाली गलौज अभद्र व्यवहार करते हुए जमीन पर पटक गलत नीयत से पहने वस्त्र खींचने लगा. भैसूर रामानंद यादव को रॉड से मार कर जख्मी कर दिया. सभी परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. दो जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें