नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, हत्या का आरोप
तिलकपुर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.
सुलतानगंज. तिलकपुर गांव में एक नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. नवविवाहिता सिमरन कुमारी (21) की संदेहास्पद मौत की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह पहुंच कर छानबीन की. शव को कब्जे में ले आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना गुरुवार रात की बतायी गयी. मृतका के पिता लोसघानी, पीरीबाजार, लखीसराय के राम प्रवेश कुमार सिंह ने दामाद सुधांशु कुमार व पुत्री के सास-ससुर व ननद पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगा सुलतानगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर थाने पर मिले मृतका के ससुर ने बताया कि घर के बरामदे पर से उतरने के दौरान पुत्र वधू सिमरन आंगन में गिर पड़ी. बोरिंग के प्लेट से सिर में गहरी चोट आयी और वह बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उठा कर पहले सुलतानगंज के एक प्राइवेट क्लिनिक ले गये, जहां से चिकित्सक ने भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टर ने पुत्र वधू को मृत घोषित कर दिया. पुत्र वधू के सिर में दाहिने तरफ गहरा जख्म होने से मौत होने की बात कही. थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मौत संदेहास्पद लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल मृतका के ससुर रामजी सिंह से पूछताछ की जा रही है. दो साल पहले नाना-नानी ने करायी थी शादी नवविवाहिता सिमरन की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके व परिवार वालों ने बताया कि उसकी मां की मृत्यु पूर्व में हो गयी थी. नाना-नानी पप्पू राय, रतनपुर, बरियारपुर, मुंगेर ने उसकी शादी तिलकपुर के सुधांशु कुमार पिता रामजी सिंह के साथ 13 मई 2022 को करायी था. नवविवाहिता दो बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी. चर्चा है कि सुधांशु और सिमरन दोनों में शादी के पूर्व से ही जान-पहचान थी. दोनों परिवार वालों ने मिल कर हिन्दू रिति-रिवाज से दोनों की शादी संपन्न करा दी. नाना-नानी के घर से आठ मई को वह अपने ससुराल तिलकपुर आयी थी. पांच महीने का गर्भ ठहरने पर 16 अप्रैल को उसे गर्भपात हो गया था. बताया कि पति सुधांशु खेतीबाड़ी कर घर-गृहस्थी चला रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है