Bhagalpur News: राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कला केंद्र की छात्रा ब्यूटी टेक्सटाइल डिजाइन में श्रेष्ठ, शिक्षकों में खुशी की लहर

Bhagalpur News: राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कला केंद्र की छात्रा ब्यूटी टेक्सटाइल डिजाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया. छात्रा ब्यूटी कुमारी की इस उपलब्धि से कला केंद्र के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में खुशी की लहर है. छात्रा ब्यूटी कुमारी को प्रबंधन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | December 2, 2024 9:21 PM

Bhagalpur News. लखीसराय में प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव में कला केंद्र की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने टेक्सटाइल डिजाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और सिल्क सिटी का नाम रोशन किया. कला केंद्र के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ब्यूटी कुमारी डिप्लोमा इन फाइन आर्ट में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. पिछले दिनों जिलास्तरीय कला उत्सव में भी इसने टेक्सटाइल डिजाइन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.

भागलपुर का किया नाम रोशन

बहुत गौरव की अनुभूति हो रही है कि हमारी छात्रा ब्यूटी ने प्रथम स्थान पाकर भागलपुर का नाम रोशन किया और अब राष्ट्रीय स्तर की कला उत्सव में शामिल होगी. कला केंद्र पूर्वी बिहार की एकमात्र कला महाविद्यालय है, जिसमें डिप्लोमा स्तर की फाइन आर्ट और म्यूजिक की पढ़ाई होती है.

‘इस कॉलेज को स्नातक स्तर की पढ़ाई मिलना जरूरी’

भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कला महाविद्यालय से सैकड़ों कलाकार निकले हैं और देश व विदेश में अपना नाम रोशन किया है. प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि अगर इस महाविद्यालय को स्नातक स्तर की मान्यता मिल जाती, तो यहां के छात्र-छात्राओं को राज्य के बाहर भटकना नहीं पड़ता.

Also Read: Bihar News: पूर्णिया में सनकी देवर ने पांच माह के प्रेग्नेंट भाभी को मार डाला, पुलिस की पूछताछ में किया हैरान करने वाला खुलासा

कला केंद्र भागलपुर के फाइन आर्ट में शिल्प, पेंटिंग क्राफ्ट टेक्सटाइल डिजाइन, बातिक डिजाइन, मंजूषा पेंटिंग और मधुबनी पेंटिंग की भी पढ़ाई होती है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यहां की लोक कला मंजूषा चित्र को आधार बनाकर टेक्सटाइल डिजाइन तैयार की जायेगी. ब्यूटी कुमारी के भागलपुर आगमन पर महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version