23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: स्वर्ण आभूषण दुकान से तीन करोड़ की ज्वेलरी चोरी, नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

Bhagalpur News: भागलपुर में स्वर्ण आभूषण दुकान से तीन करोड़ से अधिक की ज्वेलरी चोरी की गयी है. इस घटना को अंजाम आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश हथियार से लैस अपराधियों ने दिया है.

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के खरीक थाना से 200 मीटर दूर पर खरीक बाजार में सचिन ज्वेलर्स एंड संस की डायमंड, गोल्ड और सिल्वर के थोक और खुदरा ज्वेलरी की दुकान में नकाबपोश हथियारबंद आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने ज्वेलरी की दुकान के पीछे का ग्रिल व शटर तोड़ दुकान से तकरीबन दो-तीन करोड़ से अधिक राशि की ज्वेलरी की चोरी की. सभी अपराधी आभूषणों को लेकर छत के ऊपर गये. आभूषणों का डिब्बा छत के ऊपर फेंक सारा आभूषण लेकर छत की दीवार फांद कर भाग गये. अपराधियों का सारा कृत्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है. बाहर के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लग सकी. अपराधियों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी.

छत के ऊपर खुली सिढ़ी से सभी दाखिल हुए

आधा दर्जन से अधिक अपराधी छत से नीचे आये. अपराधियों ने सबसे पहले सीसी कैमरे को काला पॉलीथिन व पेपर से ढक दिया. अपराधियों ने परिसर के पीछे के ग्रिल का दरवाजा तोड़ कांप्लेक्स में प्रवेश किये. अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को उल्टा घुमा दिया और कुछ कैमरों पर पेपर और काला प्लास्टिक लगा दिया. बाहर के बल्ब को खोल दिया, ताकि अंधेरा बना रहे. ज्वेलरी की दुकान के अंदर के छोटे शटर व ग्लास के दरवाजे को तोड़ दिया. चार अपराधी अंदर घुस ज्वेलरी की चोरी करने लगे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सभी अपराधियों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रहा है. कुछ अपराधियों के पास बड़ा हथियार व लोहे का राॅड दिख रहा है. दुकान के सामने में आगे-पीछे रैक पर जितने हीरे, सोने व चांदी की ज्वेलरी थी, सभी उठा लिया. अपराधी ज्वेलरी को अपने पॉकेट व थैली में रख रहे थे.

परिसर में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे अपराधी

अपराधियों को जैसे ज्ञात था कि दुकान में तिजोरी की चाबी कहां रखी गयी है. तिजोरी की चाबी से तिजोरी खोल उसमें रखे डायमंड, सोना और चांदी को उठा लिया. सभी अपराधी ज्वेलरी लेकर ऊपर गये व ज्वेलरी के डिब्बों को फेंक ज्वेलरी को लेकर बगलगीर की छत के दक्षिण जंगल की ओर कूद भाग गये. स्वर्ण व्यवसायी चोरी गये ज्वेलरी का बाजार मूल्य 300 लाख से अधिक बता रहा हैं. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक चोरी गये आभूषणों की कीमत पांच से सात करोड़ आंकी जा रही है. पीड़ित व्यवसायी की कुछ देर बाद सेहत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये. स्वर्ण व्यवसायी पुत्र पीयूष कुमार ने बताया कि पिता और हम तीनों भाई दुकान चलाते हैं.

Also Read: IPL 2025 में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने वैभव, जानें बिहार के मुकेश और आकाशदीप को किसने खरीदा

चोरी गये आभूषणों की कीमत तीन करोड़ से अधिक

दुकान में किसी स्टाफ को नहीं रखते हैं. 24 सालों से मेरा कारोबार है. वर्षों की कमाई चोरों ने एक रात में लूट ली. स्वर्ण व्यवसायी के भाई ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा को मोबाइल पर घटना की सूचना दी और स्थल निरीक्षण की गुहार लगायी. एसपी ने मोबाइल पर भरोसा दिया कि थानाध्यक्ष को बोलते हैं. स्वर्ण व्यवसायी ने खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को मामले की जानकारी दी. सांसद ने व्यवसायी को मुकम्मल कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं स्थानीय व्यवसायियों ने विधायक को भी इस मामले की जानकारी दी. नवगछिया स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष आनंद शाह ने कहा कि करोड़ों की चोरी की घटना पुलिस के लिए शर्मनाक है. विधि व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है अपराधी खुलेआम स्वर्ण व्यवसायियों को टारगेट कर उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का किया आह्वान

पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है. पुलिस चोरी गये आभूषणों को अविलंब बरामद करें, अन्यथा हम चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे. खरीक बाजार के व्यवसायियों ने कहा पुलिस रात्रि में गश्त नहीं करती है. अपराधी खुलेआम चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर चोरी गये आभूषणों की बरामदगी सुनिश्चित करें. जब तक पुलिस आभूषण बरामद नहीं करती, हम लोग बाजार बंद रखेंगे. आक्रोशित व्यवसायियों ने खरीक बाजार बंद रखने का आह्वान किया है. पुलिस ने फोरेंसिक जांच की है. खबर संप्रेषण तक कोई वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच नहीं की, जिससे व्यवसायियों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें