Bhagalpur News: सुपौल में पथराव के बाद पुलिस ने की लाठीचार्ज, घायल थानेदार ने भीड़ पर तान दी पिस्टल

Bhagalpur News: भागलपुर के सुपौल में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

By Radheshyam Kushwaha | December 5, 2024 8:55 PM

Bhagalpur News: सुपौल के त्रिवेणीगंज बाजार गुरुवार को रणक्षेत्र में तब्दील रहा. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर गुरुवार की सुबह त्रिवेणीगंज थाना पहुंच गए. फिर थाना को घेरने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने इन्हें थाने से बाहर ही रोकने और समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ वहां से निकलकर त्रिवेणीगंज बाजार के दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी.

जदिया थानाध्यक्ष हुए चोटिल

सड़क जाम के कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी, इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे. उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा. जिसके बाद जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार और पुलिस बल गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे. थानाध्यक्ष को देखते ही भीड़ उग्र हो गयी और उनके ऊपर पत्थर बरसाना शुरू कर दी. जिसमें जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार चोटिल हो गए. तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला और तान दिया. पुलिस बल एक्शन में आए और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. दस पंद्रह मिनट तक माहौल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं इस घटना में त्रिवेणीगंज थाना में कार्यरत मुंशी अजय कुमार, जदिया के महिला सिपाही सोनी कुमारी, जदिया थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार पासवान, त्रिवेणीगंज थाना के महिला सिपाही पुतुल कुमारी इस घटना में जख्मी हुए हैं.

चौकस है पुलिस

पुलिस व पब्लिक के बीच हुई झड़प के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे जमीन विवाद और अहम की लड़ाई से जोड़कर देख रही है. स्थानीय लोगों का आक्रोश किस वजह से था. इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है. घटना के बाद त्रिवेणीगंज के एसडीओ शंभूनाथ और एसडीपीओ विपिन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. दोनों अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है. लेकिन स्थानीय लोगों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है. हालांकि मामले की गहन जांच जारी है.

कहते हैं अधिकारी

मामले को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सूचना मिली कि त्रिवेणीगंज दुर्गा मंदिर के पास कुछ लोगों द्वारा रोड जाम किया गया है. जदिया थाना की पुलिस पर भी भीड़ के द्वारा पथराव किया गया है. सूचना पर वह और त्रिवेणीगंज एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक पुलिस के द्वारा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया था. अभी स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. एसएचओ एसडीपीओ के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. पत्थरबाजी में जदिया थानाध्यक्ष और कुछ पुलिस बल भी चोटिल हुए हैं.

Also Read: Road Accident: पटना के बाढ़ में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित हुई भीड़

नप मुख्य पार्षद पति के नेतृत्व में घटना को दिया गया अंजाम : एसपी

इस बाबत पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह त्रिवेणीगंज थाना गेट पर कुछ लोग पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. जिन्हें थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर ने समझा-बुझा कर वापस भेज दिया. इसके बाद नगर परिषद मुख्य पार्षद के पति बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में लोगों ने बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास मुख्य मार्ग को बंद कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसी समय जदिया थाना से आ रही पुलिस की गाड़ी को रोक कर भीड़ ने पथराव किया. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पथराव के बाद पुलिस बल हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया, इसके बाद जाम को समाप्त किया गया. इस घटना में दो महिला सहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. डीएसपी त्रिवेणीगंज को आवश्यक कार्रवाई के लिये निर्देश दिया गया है. उपद्रवियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version