Bihar News: नवगछिया में लग्जरी स्लीपर बस से भारी मात्रा में शराब बरामद, चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: नवगछिया पुलिस ने लग्जरी स्लीपर बस से 1829 लीटर शराब बरामद किया है. यह शराब की खेप बंगाल के दालकोला से नवगछिया होकर पटना शराब ले जाई जा रही थी.

By Radheshyam Kushwaha | December 10, 2024 8:46 PM

Bihar News: बिहार के नवगछिया में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शराब तस्करी के इस नए जुगाड़ देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को नवगछिया में लग्जरी स्लीपर बस से 1829 लीटर शराब मिली. जिसके बाद पुलिस ने बस से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला के एसपी पूरण झा को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल के दालकोला से नवगछिया होकर पटना शराब ले जाई जा रही है. एसपी ने इस सूचना के आधार पर टीम गठित कर नवगछिया जीरोमाइल चौसा मुख्य मार्ग पर एसएच 58 पर कदवा थाना की पुलिस टीम को तैनात किया.

लग्जरी बस से शराब जब्त

कदवा थाना पुलिस टीम ने दीप ज्योति नामक लग्जरी बस को रोका तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, लेकिन कदवा पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया. बस के चालक नालंदा के एकंगरसराय निवासी नरेश राम व बस में बैठे तस्कर पटना निवासी अंकित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को 204 पेटी में बंद 5304 बोतल मिले, जिसमें कुल 1829 लीटर शराब थी. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 25 से 30 लाख बताई जा रही है. नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कदवा थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

Also Read: Nalanda News: कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी को बीच रास्ते से जबरन उठाकर ले गए मंडप, मारपीट कर कराया पकड़ौआ विवाह

पुलिस ने बरामद किया 5304 बोतल शराब

ओम प्रकाश, SDPO, नवगछिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवगछिया के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कदवा थाना पुलिस की सूचना मिली कि एक लग्जरी स्लीपर बस में छिपा कर काफी मात्रा में अवैध शराब लाया जा रहा है, इस सूचना पर कदवा थाना के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएच 58 जो नवगछिया चौसा मुख्य मार्ग है, वहां सघन वाहन जांच शुरू किया गया. इसी क्रम में नवगछिया जीरोमाइल की तरह से 4 बजे के आसपास एक बस आती है, जिसका नंबर BR 01 PC 9974 है. उसकी इशारा देकर रुकने की कहा गया. पुलिस कर्मियों ने जब बस को रोक कर विधिवत तलाशी ली तो उस बस में ड्राइवर समेत सिर्फ दो व्यक्ति मौजूद थे. जिसका नाम नरेश राम और अंकित कुमार है. बस की तलाशी ली गई तो 5304 बोतल शराब रखी गई थी.

Next Article

Exit mobile version