Bihar News: तय शादी से तीन दिन पूर्व प्रेमी के साथ भागकर रचायी शादी, फिर थाने पहुंचकर लगायी सुरक्षा की गुहार

Bihar News: सुलतानगंज में दो दिन बाद एक लड़की की शादी होने वाली थी, इससे पहले ही भाग कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली.

By Radheshyam Kushwaha | November 13, 2024 4:50 PM

Bihar News: भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर एक प्रेमी युगल ने भागकर मंदिर में शादी रचा ली है. इसके बाद यह जोड़ा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए थाना पहुंच गया. प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि हम लोगों ने घरवालों के खिलाफ भागकर मंदिर में शादी की है और अपना जीवन यापन सुख पूर्वक करना चाहते है. वहीं प्रेमी युवक ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि लड़की के साथ करीब एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार

दोनों ने पूर्व में एक मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन दोनों के माता-पिता ने दोनों को अलग कर दिया था. बावजूद दोनों का प्यार कम नहीं हुआ. लड़की के पिता ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. शादी में तीन दिन बचा था कि लड़की ने शादी की खबर अपने प्रेमी को दिया. विगत 11 नवंबर की देर रात दोनों घर से फरार हो गये. थाना के समीप मंदिर पहुंचकर देर रात शादी रचा ली. थाना के महिला हेल्प डेस्क प्रभारी ने परिजनों को थाना बुलाया. जहां दोनों के बीच समझौता कराया गया. समझौता के बाद परिजन नव दंपति को अपने साथ ले गये.

Also Read: Road Accident: पटना में ट्रैक्टर ने तीन स्कूली छात्राओं को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

हॉस्टल जाने के दौरान छात्र लापता

सुलतानगंज में हॉस्टल जाने के दौरान एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र थाना क्षेत्र के मोतीचक नया टोला का रहने वाला है. वो बांका के शंभूगंज के एक छात्रावास में रह कर अपनी पढ़ाई करता था. लापता छात्र विनीत कुमार के परिजन चिंतित हैं. वे अनहोनी की आशंका को लेकर परेशान हैं. पिता खंतर मंडल ने बताया कि बेटा छठ पूजा की छुट्टी पर घर आया था. छुट्टी समाप्त होने के बाद उसे सोमवार को हॉस्टल जाने के लिए सुलतानगंज में टेंपो पर बैठा दिया था. बाद में छात्रावास के कर्मी को फोन लगाकर पूछा तो बताया कि विनीत नहीं पहुंचा है. कई जगह खोजबीन किया कही पता नहीं चला है.

Next Article

Exit mobile version