Bhagalpur News: टीएमबीयू ने जिला प्रशासन को जांच में सहयोग के लिए 18 सदस्यों का भेजा नाम, रजिस्ट्रार ने जारी की अधिसूचना
Bhagalpur News: टीएमबीयू ने पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई मामले में विवि के 18 सदस्यों का नाम जिला प्रशासन को लिखित रूप में भेजा है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी की है.
Bhagalpur News: टीएमबीयू ने पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई सहित अन्य मामलों की जांच में सहयोग के लिए विवि के 18 सदस्यों का नाम जिला प्रशासन को लिखित रूप में भेजा है. जिसमें विवि के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र परिनियमित समिति के सदस्य है, जो विवि के स्टेक होल्डर के रूप में नामित है. इसमें एफए डॉ दिलीप कुमार, रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे, कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, राम गोपाल मंडल, आशीष कुमार, प्रो अशोक कुमार ठाकुर, डॉ एसडी झा, प्रो निर्मला कुमारी, डीन प्रो पवन कुमार सिन्हा, डॉ राहुल कुमार, एसओ विजय कुमार मिश्रा, अनिमेष कुमार, प्रमोद कुमार, कोमल गुप्ता व मुकेश कुमार शास्त्री है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जरूरत के हिसाब से जिला प्रशासन सहयोग ले सकती है.
रजिस्ट्रार से ली थी जानकारी
दरअसल, विवि में 12 नवंबर को चैंबर में ही पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र की पिटाई कर्मचारियों ने कर दी थी, इस बाबत जिला प्रशासन ने पूरे मामले में अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने जांच की जिम्मेवारी आपदा प्रबंधक के अपर समाहर्ता को सौंपी है. पांच दिन पहले मामले की जांच के लिए अपर समाहर्ता कुलपति से मिलने उनके आवासीय कार्यालय भी गये थे. विवि सूत्रों के अनुसार पूर्व रजिस्ट्रार की पिटाई, शैक्षणिक माहौल सहित कई बिंदुओं पर अपर समाहर्ता ने रजिस्ट्रार से जानकारी ली थी.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के 21 जिलों में कल मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अगले 2 दिनों का पूर्वानुमान
स्नातक सेमेस्टर वन में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज
टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने का गुरुवार को अंतिम दिन है, इसे लेकर बुधवार को कॉलेजों के काउंटर पर विद्यार्थियों की लंबी कतार लगी रही. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि विलंब शुल्क के साथ छह से नौ दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म जमा लिया जायेगा. उधर, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे व एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज के काउंटर पर शाम तक विद्यार्थी फॉर्म जमा कराने के लिए कतार में लगे रहे. सभी का फॉर्म जमा लिया गया.