अकबरनगर-नाथनगर के बीच जल्द मिलेगी जाम से निजात, प्रशासन ने तैयार किया प्लान

भागलपुर : एनएच 80 पर लगातार लग रहे जाम से जल्द निजात मिलेगी. प्रभात खबर में लगातार जाम से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इस समस्या से निबटने के लिए प्लान तैयार किया है. इसके तहत अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर नो इंट्री लगाने का फैसला लिया है. अकबरनगर व शाहकुंड थाना पुलिस को कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार अकबरनगर से नाथनगर के बीच जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिला प्रशासन ने झारखंड से बांका होते हुए अमरपुर के रास्ते अकबरनगर से होकर भागलपुर जाने वाले सभी बड़े वाहनों व मालवाहक वाहनों के िलये नो इंट्री लगाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 6:36 AM

भागलपुर : एनएच 80 पर लगातार लग रहे जाम से जल्द निजात मिलेगी. प्रभात खबर में लगातार जाम से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने इस समस्या से निबटने के लिए प्लान तैयार किया है. इसके तहत अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर नो इंट्री लगाने का फैसला लिया है. अकबरनगर व शाहकुंड थाना पुलिस को कई दिशा निर्देश जारी किये गये हैं. बता दें कि पिछले चार दिनों से लगातार अकबरनगर से नाथनगर के बीच जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी. जिला प्रशासन ने झारखंड से बांका होते हुए अमरपुर के रास्ते अकबरनगर से होकर भागलपुर जाने वाले सभी बड़े वाहनों व मालवाहक वाहनों के िलये नो इंट्री लगाने का निर्णय लिया है.

बनेगा चेक पोस्ट

इस मार्ग पर चेक पोस्ट बनाया जायेगा. ओवरलोड वाहनों की जांच के बाद ही जाने की अनुमति दी जायेगी. शाहकुंड और अकबरनगर पुलिस संयुक्त रूप से वाहनों को नो इंट्री में रोकेगी. दूसरे राज्यों से आने वाले बड़े वाहन ओवरलोड रहते हैं, इसलिए उन्हें जांच के बाद ही निकलने दिया जायेगा. चार दिनों से जाम के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. यहां सड़क की चौड़ाई कम रहने से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है.अकबरनगर बाजार में सड़क जर्जर हो गयी है. बड़े वाहन गड्ढे में फंस जाते हैं, जो जाम का कारण बनते हैं. अकबरनगर थाना चौक पर एनएच गड्ढे में तब्दील हो गया है.

Next Article

Exit mobile version