निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफलता
निफ्ट प्रवेश परीक्षा में सफलता
जेएस एजुकेशन के 22 छात्र-छात्राओं ने निफ्ट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. जेएस एजुकेशन के डायरेक्टर राजीवकांत मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण तीसरे चरण की परीक्षा नहीं हुई. पिछली दो परीक्षा के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया. तीसरे चरण में हस्तशिल्प की परीक्षा होती है. इसमें भागलपुर के विद्यार्थी सिद्धहस्त हैं.
जेएस एजुकेशन के छात्र
पिछले 19 वर्ष से जेएस एजुकेशन के छात्र निफ्ट समेत विभिन्न फैशन संस्थानों से पास आउट हो चुके हैं. इन छात्रों के कई पेटेंट भी हैं. यहां के बच्चे कई वैश्विक प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पद पर कार्यरत हैं. इन्होंने मंजूषा को भी बढ़ावा दिया है. कार्यक्रम में श्रवण मिश्रा, छाया मिश्रा, अमित कुमार, चंद्रमोहन, अशोक कुमार, संजीत उपाध्याय व कलाकार संजय झा व अन्य लोग शरीक हुए.
निफ्ट में सफल विद्यार्थी
जेएस एजुकेशन के 22 छात्र व छात्राएं निफ्ट परीक्षा में सफल हुए. इनके नाम आर्या,सोनी सागर, लूसी, भाविनी, दिव्या, नेहा, अपूर्व, रेखा, शिवांगी, अंजली, गर्ग, शिखा, सौरभ, श्रुति, आयुष, मोना सागर, अप्पू सिन्हा, अदिती, अंकित, अभिषेक, रौशन व अपूर्वा सिंह हैं.