नवगछिया एनएच-31 किनारे संतोष धर्मकांटा के पास नाइट गार्ड का अपहरण कर मारपीट की गयी है. पीड़ित नाइट गार्ड राजेंद्र कॉलोनी के टिंकू कुमार ने नवगछिया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने एसपी को भी आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि मैं संतोष धर्मकांटा में नाइट गार्ड का कार्य करता हूं. सुबह चार बजे संतोष धर्मकांटा के पास से मेरे साथ मारपीट कर चार पहिया वाहन से अपहरण कर लिया गया. गाड़ी मारपीट करते हुए मुझे मदरौनी चौक तक ले जाकर गा़ड़ी से धक्का दे दिया. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया. मेरा मोबाइल फोन तथा पाकेट से एक हजार रुपये छीन लिया. इस मामले में एक पुलिस जवान की संलिप्तता है. एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नवगछिया के सर्किल इंसपेक्टर ब्रजेश कुमार को जांच करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है