Bhagalpur_News ई – शिक्षाकोष एप्प पर 119 प्राइवेट स्कूलों ने अपलोड नहीं किया स्टूडेंट्स प्रोफाइल
निजी स्कूल ने शिक्षा विभाग के आदेश को नहीं माना
भागलपुर जिले के बड़ी संख्या में निजी स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश की लगातार अवहेलना कर रहे हैं. मालूम हो कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय ( यू-डायस कोड निर्गत एवं प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालय) के द्वारा वर्ग 1-12 तक सभी नामांकित छात्र-छात्राओं का ई – शिक्षाकोष प आधार विवरणी सहित प्रविष्टि किया जाना है, जिसकी समीक्षा प्रत्येक दिन राज्य कार्यालय से की जा रही है. सरकारी स्कूलों में यह कार्य पूरी तरह से संतोषजनक है तो दूवसरी तरफ निजी भागलपुर के यू डाइस निर्गत लगभग 347 विद्यालयों में मात्र 228 विद्यालयों के द्वारा ही आाधार इंट्री ई – शिक्षा कोष पर अपलोड करने का कार्य प्रारंभ किया है. जबकि 119 विद्यालयों ने तो यह कार्य शुरू भी नहीं किया है. मालूम हो कि पिछले दिनों प्रोफाइल अपलोड करने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों के संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया गया था और 10 अगस्त तक शत प्रतिशत प्रोफाइल अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों ने शिक्षा विभाग के आदेश की अवहेलना कर दी है तो जिन स्कूलों ने यह कार्य शुरू किया है वहां भी कार्य की रफ्तार काफी धीमी है. डीपीओ एसएसए डाॅ. जमाल मुस्तफा ने कहा कि निजी विद्यालयों को 17 अगस्त तक अंतिम रूप से स्टूडेंट्स के प्रोफाइल को अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. अवहेलना करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त करते हुए स्कूलों को बंद करा दिया जाएगा.
बूढ़ानाथ और भूतनाथ मंदिर के पास लगा जाम
बूढ़ानाथ मंदिर और भूतनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही के कारण सोमवार को दोनों जगहों पर जाम लगा रहा. श्रद्धालुओं, आमलोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बूढ़ानाथ मंदिर के पास ट्रैफिक पुलिस के दो जवानों की तैनाती की गयी थी. मंदिर के पास ही सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक जाम लगा था. लोगों को जाम से निकलने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था. जाम का प्रभाव दिन में कई बार गोलाघाट मोड़ के पास भी दिखा. दोपहर बाद तीन बजे तक स्थिति सामान्य हो गयी थी. इधर ततारपुर से स्टेशन तक भी कई बार लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है