Bhagalpur news ज्वेलरी दुकान में चोरी के नौ आरोपित हथियार के साथ धराये
खरीक की ज्वेलरी दुकान में चोरी के नौ आरोपितों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के गैंग हैं.
खरीक की ज्वेलरी दुकान में चोरी के नौ आरोपितों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला के गैंग हैं. आरोपित यूपी के बदायू जिला घनुपुरा के हाकिम सिंह, राम नरेश, मुकेश, विजय प्रताप, राजपाल, आनंद, धारा सिंह. बदायू जिला के ही कादर चौक थाना के भोजपुर के सुनील कुमार, राजेश को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के पास चोरी 880 ग्राम चांदी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने बताया कि 24 नंबर की रात को खरीक बाजार के सचिव पोद्दार की सोने-चांदी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. 25 नवंबर को ज्वैलर्स सचिन पोद्दार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दुकान का शटर काट कर सोना-चांदी की चोरी की गयी थी.
कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तीन विशेष टीम का गठन किया. एक नंबर टीम में मानवीय आसूचना संकलन, डॉग स्क्वाॅयड के लिए खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन के लिए झंडापुर थानाध्यक्ष विश्व बंधु कुमार, तीसरी टीम तकनीकी अनुसंधान के लिए डीआइयू प्रभारी पुअनि अमित कुमार गठित की गयी. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ने प्रत्येक दिन कांडो के प्रगति की समीक्षा कर एसपी को अवगत कराया था. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि उक्त घटना को उत्तर प्रदेश के बदायू जिला के कुछ अपराधकर्मियों ने अंजाम दिया है. गठित टीम ने घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार नजर रख रही थी. उसी क्रम में सूचना मिली कि उक्त गैंग नवगछिया क्षेत्र में सक्रिय होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-31 को सील किया गया व गठित टीम ने खरीक थाना क्षेत्र चकमैदा मोड़ के पास बगीचा से कुल सात अपराधकर्मियों को चार अवैध हथियार, 16 कारतूस व शटर काटने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार सभी आरोपितों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर थानांतर्गत खरीक बाजार स्थित सचिन ज्वेलरी की दुकान का शटर काट कर चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि इस घटना से पहले इनके दो-तीन सदस्य साइकिल से कंबल बेचने के बहाने खरीक बाजार आये थे व रैकी के करीब 15 दिनों के बाद योजना अनुसार इस घटना को अंजाम दिये. घटना में चोरी की गयी सोना-चांदी को खगड़िया स्थित किराये के मकान में रखने की बात बतायी. आरोपित की निशानदेही पर खगड़िया स्थित किराये के मकान से घटना में संलिप्त अन्य दो आरोपितों को चोरी के सोना-चांदी में 880 ग्राम चांदी, 98 हजार नगद राशि व घटना के समय इस्तेमाल कपड़े, सीसीटीवी फुटेज के अनुसार को बरामद शेष सामान की बरामदगी के लिए टीम को राज्य से बाहर भेजा गया है. आरोपितों ने बताया कि 22 नवंबर को खगड़िया जिला के जलकौड़ा बाजार स्थित सोना की दुकान में चोरी की घटना अंजाम देने की बात को स्वीकार की है.
इस गैंग के अपराधी सर्दी के मौसम में विशेष रूप से सक्रिय होकर विभिन्न राज्यों में दूरदराज के स्थानों पर किराये के मकान में परिवार के तरह रहते है. रैकी कर सोना-चांदी की दुकान में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. घटना के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करते हैं. गिरफ्तार करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारी को पुरस्क़ृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है