Bhagalpur news पुलिस पर पथराव मामले में नौ गिरफ्तार
अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी पुलिस पर तीन नवंबर 2023 को हमला कर ईट-पत्थर चलाने के मामले में एएलटीएफ प्रभारी पुलिस निरीक्षक महानंद झा के आवेदन पर तीन नवंबर को थाना में नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी थी
सुलतानगंज मिर्जापुर रेफरल अस्पताल गेट के सामने अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गयी पुलिस पर तीन नवंबर 2023 को हमला कर ईट-पत्थर चलाने के मामले में एएलटीएफ प्रभारी पुलिस निरीक्षक महानंद झा के आवेदन पर तीन नवंबर को थाना में नामजद प्राथमिक दर्ज की गयी थी. पुलिस निरीक्षक की ओर से दर्ज कराये मामले में 34 लोगों को नामजद व 10 -15 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. सुलतानगंज पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एक जगह जुटे 10 शराबी को पुलिस ने पकड़ा.नशा की पुष्टि पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पंसस की सामान्य बैठक आजसुलतानगंज पंचायत समिति की सामान्य बैठक शुक्रवार को होगी. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के साथकई एजेंड़ा रखा गया है. बैठक की पूरी तैयारी की गयी है. बीडीओ की ओर से बैठक की सूचना सांसद, विधायक, एमएलसी, जिप सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, थाना, सीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जेई, सहायक अभियंता, पर्यवेक्षक को दिया गया है.
चापाकल में खराबी से परेशानी
सुलतानगंज महेशी स्टेशन चौक समीप चापाकल विगत एक महीने से खराब है. पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. दूसरा चापाकल और न ही जलनल योजना की व्यवस्था है. चापाकल पर सैकड़ों लोग सहित करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदार आश्रित हैं. चापाकल खराब रहने से दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.पुलिस पब्लिक संबंध बनेगा बेहतर, थाना परिसर में बैठक
सुलतानगंज थाना परिसर में गुरुवार को नये थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने गण्यमान्य लोगो सहित नेता व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर पुलिस पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने की बात कही. सामाजिक सौहार्द के तहत थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा हुई. नये थानाध्यक्ष से मिल कर उपस्थित लोगों ने अपने स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. थानाध्यक्ष ने आवश्यक सुझाव मांगा. अमल करने का भरोसा दिया. बैठक में अधिसूचित बीडीओ संजीव कुमार, अधिसूचित सीओ रवि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी, इंस्पेक्टर संजय कुमार, शांति समिति के अध्यक्ष दीपांकर कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति सदस्य, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि मौजूद थे.जबरन मछली मारने व पोखर में जहर देने का आरोप
सुलतानगंज मिरहट्टी के नागो यादव उर्फ नागेश्वर यादव ने पोखर में जहर देने, जबरन मछली मारने का आरोप लगाते थाना पुलिस से शिकायत की है. आरोपित का नाम बताया है. महेशी में जमीन विवाद को लेकर विभिन्न आरोप के तहत सेवानिवृत शिक्षक उमाकांत चौधरी ने थाना में शिकायत की है. मारपीट, जेब में रखे रुपये निकालने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है