13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा शुरू

बरारी पुल घाट रोड स्थित एनई रेलवे दुर्गा मंदिर रेलवे कॉलोनी में सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ.

बरारी पुल घाट रोड स्थित एनई रेलवे दुर्गा मंदिर रेलवे कॉलोनी में सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. यह 27 नवंबर तक चलेगा. कथा व्यास श्री पूर्णानंद जी महाराज ने भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचन किया. 108 महिलाओं ने कलश में गंगा जल भर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा आसपास क्षेत्रों में भ्रमण कर कथा स्थल पहुंच पूरी हुई. संध्या में भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता रोहित पांडेय, डॉ मनोज कुमार सिंह शामिल हुए. आयोजन में यजमान नवीन सिंह कुशवाहा व धर्मपत्नी सीता देवी, मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित एवं गंगा घाट विकास समिति व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण शामिल हुए. इस मौके पर काशीकांत सिंह, नीतीश सिंह, पंकज मिश्रा, निर्भय सिंह, कमलेश सिंह, सचिन ठाकुर, संजय ठाकुर, मनीष ठाकुर, शालीग्राम यादव, सोनू यादव, सुमित ठाकुर आदि उपस्थित थे.

26 को एक्टू सौंपेगा प्रधानमंत्री को मांग पत्र

सेंट्रल ट्रेड यूनियंस और संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर को एक्टू जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को मांगपत्र सौंपेगा. तीन महीने का अल्टीमेटम देते हुए मजदूर विरोधी लेबर कोड रद्द करने, सभी फसलों की खरीद के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी करने, न्यूनतम मासिक मजदूरी 26000 रुपए करने, स्मार्ट मीटर हटाने, भूमि सर्वे पर रोक लगाने आदि की मांग की जाएगी. यह निर्णय सोमवार को सुरखीकल स्थित कार्यालय में एक्टू कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया गया.जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि देश की आम जनता खासकर मेहनतकश अवाम बदहाली का शिकार है. बैठक में विष्णु कुमार मंडल, सुभाष कुमार, अमर कुमार, राजेश कुमार दास, इनोद पासवान, चंचल पंडित, बुधनी उरांव, अमित गुप्ता, लूटन तांती, मो. रुस्तम, जयराम सिंह, राजीव कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें