31 की रात्रि को निशा पूजा, दो को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए उठेगी प्रतिमा

श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति, भागलपुर ने काली पूजा को लेकर कार्यक्रमों की सूची जारी की. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने व धार्मिक माहौल के लिए स्थानीय समितियों को धार्मिक गीत बजाने और अश्लील गीत पर रोक लगाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:58 PM

श्री श्री 108 काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति, भागलपुर ने काली पूजा को लेकर कार्यक्रमों की सूची जारी की. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने व धार्मिक माहौल के लिए स्थानीय समितियों को धार्मिक गीत बजाने और अश्लील गीत पर रोक लगाने की अपील की.

प्रवक्ता गिरीश चंद्र भगत ने बताया कि मां काली का पूजन 31 अक्तूबर गुरुवार को रात्रि 11 बजे निशा पूजन के साथ शुरू हो जायेगा. इसके बाद प्राण-प्रतिष्ठा होगी. शुक्रवार एक नवंबर को प्रात: पूजन, आरती व संध्या पूजन व आरती एवं अन्नकूट भोग लगाया जायेगा. शनिवार दो नवंबर को प्रातः पूजन आरती, दिन में भजन कीर्तन तथा संध्या आरती होगी. इसी दिन रात्रि में अपने-अपने स्थान से प्रतिमा को उठाकर स्टेशन चौक विसर्जन शोभायात्रा में शामिल करना है, ताकि तीन नवंबर को दोपहर एक बजे तक पहली प्रतिमा मुसहरी घाट पहुंच जाये. शोभायात्रा के दौरान धूप-दीप का पूरा प्रबंध रखें एवं वातावरण को भक्तिमय बनाये रखें.

उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य भक्तिभाव के साथ शांतिपूर्वक विसर्जन शोभा यात्रा निकालना है. सांस्कृतिक रूप से प्रदूषित वातावरण में भी भक्ति पूर्वक पूजन, भजन- कीर्तन, प्रवचन को समिति ने प्रमुखता दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version