नाथनगर की निशात अंजुम बनी प्रखंड कृषि पदाधिकारी

बीपीएससी अंतर्गत बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर नाथनगर हसनबाद चंपानगर के चिकित्सक डॉ मोअज्जम अंसारी एवं बीबी जैनब की पुत्री निशात अंजुम प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:55 PM

बीपीएससी अंतर्गत बिहार कृषि सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर नाथनगर हसनबाद चंपानगर के चिकित्सक डॉ मोअज्जम अंसारी एवं बीबी जैनब की पुत्री निशात अंजुम प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनी. निशात ने बताया कि एक बहन शिफा अंजुम इंजीनियर, भाई मो मुआरिफ हसन और हावी हसन पढ़ाई कर रहे हैं. निशात अंजुम ने मैट्रिक पटना, इंटर पूर्णिया से, जबकि पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज से बीएससी, बिहार कृषि कॉलेज सबौर से स्नातकोत्तर एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर से पीएचडी की है. चाचा मो सहीम उद्दीन, मो मोकर्रम अंसारी, मो इकबाल अंसारी, मो तसलीम अंसारी, मो नाजिम अंसारी, मो तंजीम अंसारी, मो तैय्यब अंसारी, मो खालिद अंसारी एवं पार्षद नेजाहत अंसारी ने बधाई दी.

कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच ने की बैठक

कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से शनिवार को गिरधारी साह हाट के समीप मंदिर में बैठक हुई. अध्यक्ष डॉ पीएन पांडेय ने अध्यक्षता की. बैठक में आगामी कार्यक्रम उपनयन 2025 को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मार्केटिंग के लिए रणजीत तिवारी एवं सहयोगी संतोष तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बूढ़ानाथ मंदिर मार्ग में दो जगह गेट लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ. मंच के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, संस्थापक सदस्य अवध बिहारी पाठक ने कहा कि समाज के सभी पीठाधीश्वर स्वामी केशवाचार्य, स्वामी आगमानंद महाराज एवं बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पीठाधीश्वर महंत शिवनारायण गिरी की तस्वीर बैनर में लगाया जायेगा. राहुल तिवारी,अधिवक्ता निशित मिश्रा, रासबिहारी दुबे, पंकज पांडे, रणजीत तिवारी, कौशल किशोर पांडे, प्रियंका पांडे, संतोष तिवारी, वीरेंद्र मिश्रा चंद्रशेखर पांडे, प्रणत भारती, संतोष तिवारी, बुलबुल कुमार चौधरी, अवध बिहारी पाठक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version