Loading election data...

भागलपुर में नया गंगा पुल, फोरलेन सड़क समेत 3 प्रोजेक्ट पर बड़ा अपडेट, मंत्री नितिन नवीन ने जानें क्या कहा

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भागलपुर से जुड़े तीन बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बयान दिया है. नये फोरलेन सड़क, गंगा पर बनने वाले पुल व सुलतानगंज के अगुवानी घाट पुल के निर्माण कार्य का अपडेट जानें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 12:52 PM

Bihar: भागलपुर में तीन बड़े प्रोजेक्ट को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बयान दिया है. जिले में बन रहे नये फोरलेन सड़क और गंगा पर बनने वाले नये पुल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, अगुवानी घाट सुलतानगंज पुल और गंगा पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के निर्माण कार्य के बारे में जानें…

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

मुंगेर-मिर्जाचौकी के बीच नये फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. इस नये सड़क के तैयार हो जाने से भागलपुर समेत कई शहर के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. वहीं भारी वाहनों के आने-जाने से ट्रैफिक की समस्या से भी शहर को मुक्ति मिलेगी. यह सड़क चार फेज में बनेगा. जिसमें चौथे फेज के निर्माण कार्य में पेंच फंसा हुआ था.

चौथे पैकेज का काम

मुंगेर-मिर्जाचौकी के बीच नये फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कुछ जगहों पर भू-अर्जन मामले के कारण विवाद में है. वहीं गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन बन रहा है. यह सड़क चार पैकेज में बनकर तैयार होगा. चौथे पैकेज का18 अपॉइंटमेंट देकर ठेका एजेंसी से काम शुरू कराया जायेगा.

Also Read: बिहार के प्रोफेसर ललन कुमार हकीकत में लौटा रहे थे पूरी 23 लाख सैलरी? हटी परत तो सामने आया नया विवाद
विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल

भागलपुर में एक और बड़ा प्रोजेक्ट शुरू होने का इंतजार कर रहा है. गंगा पर विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक फोरलेन सड़क पुल तैयार होना है. पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने गंगा नदी पर बनने वाले समानांतर पुल को लेकर को लेकर कहा कि फाइनेंसियल बिट खुल गया है. पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू होगा. बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला एजेंसी करेगी. यह पुल इपीसी मोड पर बनना है. 994.31 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जाएगा.

सुलतानगंज का अगुवानी घाट पुल

मंत्री ने अगुवानी घाट सुलतानगंज पुल को लेकर कहा कि अगले 15 दिनों में रिपोर्ट जांच एजेंसी द्वारा सौंपी जायेगी. संबंधित कंसलटेंट डिजाइनर की भी रिपोर्ट मांगी गयी है. तीनों आइआइटी ने जांच की है. इसमें दोषी पर कार्रवाई होगी. उन्होंने ठेका एजेंसी को बार-बार टाइम एक्सटेंशन देने के सवाल पर कहा कि वह लगातार काम करा रहा है. इस वजह से उनके कार्यों को देखते हुए टाइम एक्सटेंशन दिया गया है. इस बार दिसंबर तक का टाइम एक्सटेंशन मिला है. दिसंबर तक पुल बनाकर तैयार हो जायेगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version