19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार ने एससी-एसटी के लिए बढ़ाया 44 गुणा बजट : रत्नेश सदा

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य मेहमान राज्य सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने अपने संबोधन के जरिये एससी-एसटी समाज को लुभाने को प्रयास किया. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समाज के लिए नीतीश सरकार के कार्यकाल में जितना काम हुआ,

जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में गूंजता रहा 2025 से तीस, नीतीश और एनडीए को मिले सीट 225

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य मेहमान राज्य सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने अपने संबोधन के जरिये एससी-एसटी समाज को लुभाने को प्रयास किया. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समाज के लिए नीतीश सरकार के कार्यकाल में जितना काम हुआ, उतना किसी अन्य सरकार के दौरान अब तक नहीं हुआ. दलितों के मसीहा माने जाने वाले डॉ भीमराव आंबेडकर के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. एससी-एसटी के लिए 44 गुणा बजट बढ़ा दिया गया है. जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को लाजपत पार्क मैदान में आयोजित हुआ. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में महादलितों को बहुत सम्मान मिला. यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर महादलित टोला में जिलाधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं. उन्हें गौरवान्वित महसूस कराते हैं.

जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में 5000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए. एक स्वर में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 2025 से 30 फिर से नीतीश के नारा के साथ नीतीश व एनडीए की झोली में 225 विधानसभा सीट डालने का संकल्प लिया. सम्मेलन निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से दोपहर 12 बजे स्थानीय नेताओं का संबोधन शुरू हुआ. हालांकि विधिवत उद्घाटन 12:29 बजे हुआ और सम्मेलन में मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का संबोधन 3:30 बजे हुआ.

जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी ललन सराफ, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुनेश्वर चौधरी, सांसद अजय मंडल, बांका सांसद गिरधारी यादव, सीवान की पूर्व सांसद कविता सिंह, सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, भागलपुर के पूर्व सांसद सुबोध राय, प्रदेश महासचिव ईं शुभानंद मुकेश, महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, जिला प्रवक्ता शैलेंद्र तोमर, राकेश ओझा, कटोरिया विधानसभा प्रभारी शिशुपाल भारती, शाहकुंड प्रभारी चंद्रशेखर मिश्रा, महबूब आलम, हसनैन अंसारी, महेश यादव, शाबाना दाऊद, अंजू सिंह आदि शामिल हुए. मंच का संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह एवं प्रमंडल प्रभारी प्रह्लाद सरकार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें