Photos: भागलपुर के बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट गांव बनाने का काम जोरों पर, आने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार

Photos: भागलपुर के बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट गांव बनाने का काम तेजी से हो रहा है. यहां सीएम नीतीश कुमार आने वाले हैं. देखिए तस्वीर

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 25, 2025 10:48 AM

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1 फरवरी को भागलपुर आने वाले हैं. मुख्यमंत्री भागलपुर में करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सीएम नीतीश सबौर प्रखंड की बरारी पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर भी आएंगे. सीएम बहादुरपुर उच्च विद्यालय परिसर भी आएंगे. सीएम के आगमन को लेकर बहादुरपुर को संवारने का काम जोर-शोर से चल रहा है. बदहाल बहादुरपुर को स्मार्ट विलेज बनाने की तैयारी में अधिकारी जुटे हुए हैं.

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज

सबौर हवाई अड्डा के बगल से ग्लोकल अस्पताल से ठीक पहले दीक्षा स्कूल वाला रास्ता बहादुरपुर की तरफ जाता है. इसी रास्ते से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहादुरपुर आएंगे. यहां सड़क के दोनों तरफ बांस-बल्ले लगाए गए हैं. जिसपर पर्दा लगाया जाएगा.

सड़क किनारे लगा बांस बल्ला

ALSO READ: ‘दारोगा भागो..मामला अब हम देखेंगे’ मोकामा गोलीबारी में अनंत सिंह पर थानेदार ने लगाए ये गंभीर आरोप…

सड़क, स्टेडियम, तालाब किए जा रहे दुरुस्त

सीएम के आगमन को लेकर बहादुरपुर स्कूल तक की सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. अनेकों स्पीड ब्रेकर तोड़कर हटाए गए हैं. वहीं बहादुरपुर स्कूल के पास तालाब, हाट, खेल मैदान में स्टेडिय का निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है.

बहादुरपुर को स्मार्ट विलेज बनाने में जुटे अधिकारी

बहादुरपुर स्कूल परिसर में साफ-सफाई जोरों पर है. स्कूल की टूटी चारदीवारी को दुरुस्त कर दिया गया है. विद्यालय के रंगरोगन का काम भी किया गया है. स्कूल के पास करीब एक किलोमीटर तक बनी सड़क जर्जर हो चुकी है जिसके जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है. स्कूल के पास तालाब को साफ किया गया है और दो तरफ सीढ़ी बनाने का भी काम हो रहा है. ग्रामीणों में सीएम के दौरे को लेकर उत्साह है. ग्रामीण सुधीर कुमार और सुनील कुमार कहते हैं कि काश इसी तरह माननीय आते रहें, विकास कार्य होते रहेंगे.

प्रगति यात्रा की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भागलपुर में संभावित प्रगति यात्रा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण किया. शुक्रवार को सबौर प्रखंड की बरारी पंचायत अंतर्गत बहादुरपुर खेल मैदान में किये जा रहे कार्यों का भ्रमण कर जायजा लिया. उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. इस मौके पर उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version