Bhagalpur news जननायक के सपनों का बिहार बना रहे नीतीश कुमार: गोपाल मंडल

गोपालपुर विधानसभा के नवगछिया क्षेत्र में अति पिछड़ा जन संवाद यात्रा और कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 1:40 AM

गोपालपुर विधानसभा के नवगछिया क्षेत्र में अति पिछड़ा जन संवाद यात्रा और कर्पूरी रथ का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए चौमुखी विकास की प्रशंसा की.

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार ने हर दिशा में अभूतपूर्व प्रगति की है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में विकास का यह सिलसिला और तेज होगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिया पंचायत से मुन्ना मंडल और सिताराम मंडल, तिनटंगा पंचायत से भोला मंडल, पर्वता पंचायत से अजय मंडल समेत अन्य युवाओं का सहयोग रहा. साथ ही आशीष मंडल की विशेष भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी, सचीता सिंह मुखिया, डॉक्टर राकेश, रतन मंडल, प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार, अति पिछड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर लाल राजभर, जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, अति पिछड़ा जदयू जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद और जिला अभियान प्रभारी चांद विश्व सिंह निषाद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सभा को संबोधित किया.

एसएसपी ने किया थानों का निरीक्षण

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने रविवार को कहलगांव और एनटीपीसी थाना का औचक निरीक्षण किया. दोनों थाना भवन में साफ-सफाई रखने सहित आपराधिक मामलों में अंकुश लगाने को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने, लंबित कांड में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने आदि का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ भी साथ में थे. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में क्रिमिनल कोर्ट चालू होने को लेकर न्यायालय परिसर में बने नवनिर्मित हाजत को भी सुरक्षा मानक के दृष्टिकोण से देखा. मालूम हो कि कहलगांव व्यवहार न्यायालय में क्रिमिनल कोर्ट चालू होने वाला है. इसको लेकर उपकारा निर्माण का कार्य भी चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version