गुवारीडीह को संरक्षित करने अब मोड़ी जाएगी कोसी की धारा, पूरे इलाके की होगी खुदाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भागलपुर जिले के बिहपुर अंचल के गुवारीडीह ग्राम के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण किया. उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित करने को लेकर कई अहम निर्देश दिये. कहा कि इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा कोसी के कटाव से नुकसान है. कटाव को रोकने के लिए कोसी नदी की धारा को पुरानी धारा की तरफ ले जाने की जरूरत है. इसको लेकर योजना तैयार कर आगे का कार्य किया जाये. कोसी की धारा को डायवर्ट करके पूरे इलाके को सुरक्षित किया जायेगा. इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने से लोगों को पुराने इतिहास के बारे में जानकारी हो सकेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को भागलपुर जिले के बिहपुर अंचल के गुवारीडीह ग्राम के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण किया. उन्होंने इस ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित करने को लेकर कई अहम निर्देश दिये. कहा कि इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा कोसी के कटाव से नुकसान है. कटाव को रोकने के लिए कोसी नदी की धारा को पुरानी धारा की तरफ ले जाने की जरूरत है. इसको लेकर योजना तैयार कर आगे का कार्य किया जाये. कोसी की धारा को डायवर्ट करके पूरे इलाके को सुरक्षित किया जायेगा. इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने से लोगों को पुराने इतिहास के बारे में जानकारी हो सकेगी.
मुख्यमंत्री ने भ्रमण के दौरान गुवारीडीह ग्राम से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का बारीकी से मुआयना किया. कहा कि यहां से मिले अवशेषों का अध्ययन करने के बाद ही इस इलाके को ऐतिहासिक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां की पूरी जानकारी मिलने के बाद राज्य ही नहीं, देश-दुनिया को भी इससे अवगत कराया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि विधायक शैलेंद्र कुमार ने मुझे इस स्थान पर पौराणिक चीजें मिलने की सूचना दी थी. इसके ऐतिहासिक प्रमाण हैं. एक्सपर्ट की टीम ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में इस स्थान के ऐेतिहासिक स्थल होने की पुष्टि कर दी है. सीएम ने कहा कि मुझे यहां आकर लगा कि वास्तव में यह एक पौराणिक और ऐतिहासिक जगह है. यहां से मिले अवशेष ढाई हजार वर्ष से पहले के भी हो सकते हैं. इसके बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए.
Also Read: किसानों को अपराध और अपराधियों से मुक्ति मिलने की आस, सीएम नीतीश ने दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि खुदाई के बाद यहां कई पौराणिक चीजों के होने की जानकारी मिल सकती है. इस जगह की खुदाई करके एक्सपर्ट देखेंगे कि कहां-कहां से पौराणिक चीजें मिल सकती हैं. इससे यह भी पता चलेगा कि इसका क्षेत्र कहां तक फैला हुआ है. मुख्यमंत्री ने शाहकुंड में प्रतिमा मिलने के मामले पर कहा कि वहां भी एक्सर्ट को भेजा गया है. एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Posted By: Thakur Shaktilochan