Niyojit Teacher: भागलपुर में 235 शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी, 12 का नहीं आया ओटीपी

Niyojit Teacher: भागलपुर के बरारी स्थित डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों का पांचवें दिन मंगलवार को भी काउंसलिंग हुआ.

By Anshuman Parashar | August 6, 2024 10:42 PM

Niyojit Teacher: भागलपुर के बरारी स्थित डीआरसीसी में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों का पांचवें दिन मंगलवार को भी काउंसलिंग हुआ. कुल 250 शिक्षकों का काउंसलिंग होना था, जिसमें 247 पहुंचे थे, लेकिन 235 शिक्षकों का ही काउंसलिंग किया गया.

तीन शिक्षक अनुपस्थित

ओटीपी नहीं आने के कारण 12 शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं हो सकी. तीन शिक्षक अनुपस्थित रहे. उन सभी शिक्षकों को अब राज्य मुख्यालय के निर्देश के बाद काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. डीइओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिन शिक्षकों का सत्यापन नहीं हो सका है, उनके लिए मुख्यालय से निर्देश आने के बाद फिर से तिथि जारी की जायेगी.

Also Read: बेगूसराय में रिश्वत लेते गिरफ्तार दारोगा के विरुद्ध भागलपुर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

सात अगस्त को काउंसलिंग स्थगित की गई है

वहीं, डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों के काउंसिलिंग का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 235 शिक्षकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया की गयी है. 12 शिक्षकों का ओटीपी नहीं आने के कारण काउंसलिंग नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सात अगस्त को काउंसलिंग की प्रक्रिया नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version