भागलपुर. हबीबपुर में पिछले दिनों हुए इमरान ख्वाजा हत्याकांड के आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं. एक तरफ जहां भागलपुर पुलिस हत्याकांड के आरोपितों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है तो दूसरी तरफ गिरफ्त से बाहर आरोपितों की वजह से इमरान के परिवार के लोग खौफ में हैं. बताया जा रहा है कि कांड के आरोपित लगातार अपना लोकेशन बदल रहे हैं. जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है