शशि मोदी पर हमला मामले में पुलिस के हाथ खाली
शशि मोदी पर हमला मामले में पुलिस के हाथ खाली
बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज इलाके में विगत सोमवार को वार्ड संख्या 51 की पार्षद के पति शशि मोदी पर हुए हमला की घटना के 72 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. देर शाम तक मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई थी. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल पर मौजूद आरोपितों की पहचान कर उनकी तलाश करने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में गणेश पूजा के दौरान छेड़खानी और छिनतई के अलावा अन्य भी कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी होने तक पुलिस किसी भी तरह का बयान देने से बच रही है. तातारपुर, तिलकामांझी व जोगसर थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज तातारपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज के समीप मॉल में विगत 10 सितंबर को खरीदारी करने आये हबीबपुर निवासी मो इमरना अहमद की बाइक चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तातारपुर थाना में केस दर्ज कराया है. मधेपुरा जिला के मंजौरा के रहने वाले मो इम्तियाज की बाइक विगत 10 सितंबर को ही पटल बाबू रोड स्थित एक निजी क्लिनिक के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज किया गया है. वहीं गोराडीह के रहने वलो मनोज कुमार की बाइक विगत 11 सितंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के गेट के पास से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. अपराध की अन्य खबरें मोबाइल झपट कर भागने वाला शातिर धराया स्टेशन चौक पर गुरुवार देर शाम एक छात्रा का मोबाइल झपट कर भागने वाले आरोपित को पुलिस ने करीब एक किमी खदेड़ कर रामसर चौक समीप के पास पकड़ लिया. उसके पास से झपटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया. आरोपित को कोतवाली थाना के सुपुर्द कर दिया गया. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने बताया कि छात्रा की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है. इसके आधार पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है