औद्याेगक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के बरारी शमशान घाट रोड के रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी. उक्त मामले में बुधवार को भी परिजनों की ओर से मामले में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया. इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट सहित अन्य सबूतों को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा जायेगा. नशेड़ियों की शिकायत की थी, हु महिलाओं से मारपीट बरारी थाना क्षेत्र के बड़गांछ चौक के समीप मंगलवार देर रात हुई मारपीट मामले में घायल महिला की ओर से थाना को आवेदन दिया गया है. आवेदिका ने अपनी और अपनी बहू के साथ गलत व्यवहार किये जाने और मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने सौरभ कुमार और राजा कुमार को आरोपित बनाया है. उक्त महिलाओं से विगत जून माह में एसएसपी सहित पुलिस पदाधिकारियों को आवेदन देकर उनके घर के आसपास नशेड़ियों की अड्डेबाजी किये जाने की शिकायत की थी. इसकी वजह से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया. पटना से चोरी बुलेट का फर्जी आरसी बना भागलपुर में बेचा, तीन गिरफ्तार जोगसर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र से चोरी की बुलेट के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये चालक ने जब आरसी दिखायी तब जाकर पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ. जोगसर पुलिस ने बताया कि पटना से कुछ माह पूर्व चोरी हुई बुलेट की फर्जी आरसी और फर्जी नंबर प्लेट लगा कर भागलपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को बेच दी गयी थी. जिस व्यक्ति ने बुलेट खरीदी थी उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. उसकी निशानदेही पर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने के लिए तातारपुर थानाध्यक्ष सह डीएसपी भी जोगसर थाना पहुंची थी. पुलिस को आशंका है कि इस मामले से अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है