हड़ताल के तीसरे दिन भी शहर में नहीं हुई सफाई

कहलगांव के सभी 17 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कचरा संग्रहण व निस्तारण तथा कूड़ा उठाव का कार्य तीसरे दिन भी नहीं हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:50 PM

कहलगांव. नपं कहलगांव के सभी 17 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कचरा संग्रहण व निस्तारण तथा कूड़ा उठाव का कार्य तीसरे दिन सोमवार को भी नहीं हुआ. लगातार तीन दिनों से सफाई नहीं होने से शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. मुख्य बाजार स्थित रोड किनारे सहित शहर के अन्य गलियों में दुर्गंध फैलने लगी है. शहरवासियों में नप प्रशासन के प्रति नाराजगी है. एजेंसी द्वारा सफाईकर्मी को नप द्वारा भुगतान में कटौती का हवाला देते हुए सभी सफाईकर्मियों को कम भुगतान करने को लेकर हड़ताल को खत्म करने तथा सफाईकर्मियों की समस्या का समाधान करने के लिए सोमवार को नप कार्यालय में नप के अध्यक्ष संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा तथा एजेंसी के सुपरवाइजर विक्की कुमार के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमे एजेंसी से मंगलवार से शहर में सफाई व्यवस्था चालू करने की बात कही गयी. एजेंसी के मालिक को बुलाकर समस्या का स्थायी समाधान करने को कहा गया. एजेंसी के प्रतिनिधि विक्की कुमार ने बताया कि वार्ता हुई है. सुबह से सफाईकर्मियों को काम पर लौटने को कहा गया है. समस्या का समाधान दो दिनों में करने की बात कही गयी है. ईओ दिनेश कुमार सिन्हा ने कहा कि एजेंसी के मालिक को बुलाया गया है. उनके प्रतिनिधि को सुबह से सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म करा शहर की सफाई कराने की बात कही गयी है. सफाई व्यवस्था चालू नहीं होने पर एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी. कहलगांव एनटीपीसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी के बिजली के सामान के साथ युवक को एनटीपीसी परिसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक कन्हैया महतो बिंदतोली महेशामुंडा के पारो महतो का पुत्र है. एनटीपीसी से चोरी के बिजली के सामान के साथ पकड़ा गया है. अग्रिम करवाई की जा रही है. सुलतानगंज नवादा पंचायत के आठगामा गांव में अबजूगंज-शाहाबाद मुख्य मार्ग अठगामा गांव सड़क के किनारे बिजली का खंभा पूरी झुक गया है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों में दुर्घटना का भय बना है. कभी भी आंधी तूफान में बिजली का पोल गिर सकता है. बिजली तार के आपस में टकराने से चिंगारी भी निकलती है. ग्रामीण परेशान है.पोल झुकने से विद्युत तार ढीले पड़ गये. मामले में अठगामा के सुनील कुमार ने बताया कि करीब चार-पांच माह से पोल झुकाहै. कई बार बिजली विभाग के कर्मी को सूचित किया गया है. शिकायत के बाद भी सुधार नहीं किया. पोल अगर गिर जाता है, तो बड़ा हादसा हो सकता है. बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि विद्युत पोल झुका है.मानव बल ने सूचना नहीं दी है. जांच कर अविलंब क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version