सुलतानगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने रविवार को मेला के पूर्व होने वाले कार्य का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.उन्होंने नमामि गंगे घाट के समीप नाला के ओवरफ्लो से कांवरियों को होने वाली परेशानी को दूर करने को लेकर बन रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने कहा कि कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरते. संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र में सड़क की मरम्मत व नया निर्माण को लेकर कार्य शुरू हो गया है. मेला पूर्व हर हाल में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. रंग रोगन के कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला में 21 दिन बाकी है. कार्य को तेज गति से करते हुए तय डेट लाइन में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान जेई घनश्याम कुमार, वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी मौजूद थे.
मेला में कांवरियों को बासी भोजन नहीं परोसा जाय, होगा सैंपल टेस्टश्रावणी मेला में बाहर से आने वाले कांवरियों को दुकानदार बासी भोजन नहीं परोसे. इसे देखते हुए सैंपल वाहन रेंडम टेसट तुरंत करेगा. शुद्धता के मानक का पालन मेला के दौरान होटलों में रहे, इसकी विशेष व्यवस्था होगी.
बैठक कर बनी रणनीति, कई जानकारी किया साझा
नप के सभापति ने बताया कि रविवार को खाद्य निरीक्षक मो इकबाल के साथ बैठक कर श्रावणी मेला को लेकर चर्चा करते कई विचार विमर्श किया गया. मेला में कांवरिया के लिए खोले जाने वाले भोजनालय में शुद्ध भोजन उपलब्ध हो, इसको लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. खाद्य निरीक्षक को कहा गया कि कांवरिया हमारे अतिथि हैं. उन्हें शुद्ध भोजन नाश्ता उपलब्ध हो. इस पर विशेष नजर रखी जाय, ताकि कांवरिया अच्छा संदेश लेकर सुलतानगंज से जाये.सुलतानगंज स्टेशन पर कांवरिया के ठहराव को लेकर बन रहा असेंबली ब्लॉक
कांवरियों को सुलतानगंज रेलवे स्टेशन इस बार एक नया लुक में दिखेगा. स्टेशन में प्रवेश व निकास ब्लॉक बनाया गया है. आने-जाने वाले यात्री व कांवरिया के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकासी द्वार रहेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य तेजी से कराया जा रहा है.पांच हजार कांवरिया के विश्राम की होगी सुविधा
श्रावणी मेला में कांवरियों के ठहराव के लिए स्टेशन परिसर में असेंबली ब्लॉक बनाया जा रहा है. यहां एक साथ पांच हजार से अधिक कांवरियों के विश्राम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. रोशनी, पंखा, पेयजल, स्वच्छता की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. असेंबली ब्लॉक में टाइल्स का काम पूरा हो गया है. 10 जुलाई तक असेंबली ब्लॉक तैयार होने की बात कही गयी है. नाला का ढक्कन लगा कर व्यवस्थित किया जायेगा. इलेक्ट्रिक वर्क, टेलीकॉम वर्क का कार्य तेजी से हो रहा है. डीआरएम के निरीक्षण के बाद कार्य में गति आयी है. नये एफओबी के फाउंडेशन वर्क जल्द पूरा कर लेने की संभावना व्यक्त की गयी. रात-दिन कार्य तेज गति से किया जा रहा है. श्रावणी मेला तक नये रेल ऊपरी पुल बन कर तैयार नहीं हो पायेगा. मेला के बाद नया रेल ऊपरी पुल चालू होने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है