22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news खरीक प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव की प्रमुख पद की कुर्सी पर एक बार फिर से संकट में आ गया है

खरीक प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू यादव की प्रमुख पद की कुर्सी पर एक बार फिर से संकट में आ गया है. प्रमुख पद को लेकर सोमवार को प्रखंड के कुल 17 पंसस में 13 पंसस ने अपने 12 एजेंडों के साथ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी को अपना अविश्वास प्रस्ताव सौपा है. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंसस का नेतृत्व कर रहे चोरहर पंचायत के पंसस विद्यानंद पासवान ने कहा कि वर्तमान प्रखंड प्रमुख विकास कार्य में अभिरुचि नहीं ले रहे हैं. वह सिर्फ वही कार्य कर रहे हैं जिसमे उनका स्वार्थ सिद्ध हो रहा है. वह बैठक में बिना पंसस की सहमति अपना काम करते हैं. प्रमुख भ्रटाचार में लिप्त हैं. प्रमुख ने अपना विश्वास खो दिया है. बीडीओ ने विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. खरीक प्रखंड प्रमुख पर तीन वर्षों के कार्यकाल में यह दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. पहले लगे अविश्वास प्रस्ताव में वर्तमान प्रमुख ने विश्वास मत हासिल कर लिया था. प्रथम अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में समिति सदस्यों के मतों का विभाजन नहीं हुआ था. प्रथम अविश्वास प्रस्ताव के समय सभी समिति सदस्यों के अनुपस्थित रहने से प्रमुख ने विश्वास मत हासिल कर लिया था. बीडीओ ने बताया कि शीघ्र ही विश्वास मत साबित करने की तिथि निर्धारण प्रस्ताव प्रमुख को भेजा जायेगा. प्रमुख स्तर से तिथि निर्धारित हो गयी, तो ठीक है नहीं तो वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश लिया जायेगा. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अविश्वास प्रस्ताव पर समिति सदस्यों का विश्वास मत हासिल करने के वक्त समिति सदस्यों की मतों का विभाजन होना जरूरी है, जो पूर्व में नहीं हो सका था. समिति सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाना जायज है. वरीय पदाधिकारी और विधि मर्मज्ञों से सलाह ली जायेगी. प्रखंड प्रमुख ने समिति सदस्यों के लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ पंसस निजी स्वार्थ के लिए झूठा व बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. आवेदन में उप प्रमुख मजहरूल हक, झारी यादव, जयमाला देवी, कविता कुमारी, मुख्तार, अशोक दास, रंजना देवी, सैफुल अंसारी, पिंकी देवी, रिंकु देवी, सुबोध यादव,कृष्ण कुमार का हस्ताक्षर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें