बाखरपुर में नहीं हुई जल निकासी की व्यवस्था, बरसात में होगी परेशानी
पीरपैंती बाखरपुर पूर्वी पंचायत की ग्रामीण सड़क पर सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं होने से सालों भर ग्रामीणों को जलजमाव से अनजाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है
पीरपैंती बाखरपुर पूर्वी पंचायत की ग्रामीण सड़क पर सड़क किनारे नाली निर्माण नहीं होने से सालों भर ग्रामीणों को जलजमाव से अनजाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है. ग्रामीण देवमुनि कुमार ने कहा कि हर चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा नाली निर्माण कर जलजमाव से निजात दिलाने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन गली नाली योजनाओं में भारी भरकम राशि आवंटन के बाद भी इस मूलभूत समस्या का समाधान नही किया जा सका. उन्होंने बताया कि सड़क पर जमा पानी देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि अभी सड़क की यह स्थिति है, तो बरसात में सड़क की क्या स्थिति होती होगी. इसका सही आकलन तो पीड़ित ग्रामीण ही लगा सकते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मामूली बारिश में मिस्त्री टोला, पासवान टोला, बघुवा टोला, बिंद टोला, तांती टोला के सड़कों पर करीब एक से डेढ़ फिट पानी जम जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने सहित महिलाओं को सड़क पार करने में लज्जाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड के अधिकारियों से सड़क को जलजमाव से बचाने के लिए बरसात से पहले नाली निर्माण करवाने की मांग की है.
बारिश होते सड़क कीचड़ मय, लोगों काे हो रही परेशानी
गोपालपुर-नवगछिया पीडब्लूडी मुख्य सड़क पर मिट्टी माफिया के अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ढुलाई खुले टेलर से करने से सड़क पर मिट्टी गिर जाने से हल्की बारिश में सड़क कीचड़मय हो जाती है. रविवार की शाम को हुई बारिश से गोपालपुर-चपरघट-पचगछिया गांव तक सड़क पर कीचड़ होने से कई बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खुलेआम सड़क पर मिट्टी की ढुलाई अवैध रूप से पुलिस के सामने होती है. सड़क कीचड़मय होने से बाइक व साइकिल से चलने में काफी परेशानी हो रही है. राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने बताया की चपरघट सेे लेकर गोपालपुर तक व गोपालपुर से मुस्लिम टोला जाने में पक्की सड़क कीचड़ सड़क में बदल गयी है. इस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है