दिन में विक्रमशिला सेतु पर रहेगी नो इंट्री, रात 10 से सुबह 4 बजे तक शहर होकर गुजर सकेंगे ट्रक

दिन में विक्रमशिला सेतु पर रहेगी नो इंट्री, रात 10 से सुबह 4 बजे तक शहर होकर गुजर सकेंगे ट्रक

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2020 6:52 AM

भागलपुर: एक माह से भागलपुर जिला के विक्रमशिला सेतु और नवनिर्मित बाइपास पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. कभी ट्रकों के ब्रेकडाउन तो कभी ओवरटेकिंग की वजह से सेतु और बाइपास पर जाम लगना आम बात हो गयी. जाम को लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा भी कई निर्णय लिये गये पर सफर करने वाले यात्रियों को जाम से ज्यादा राहत नहीं दिला पाएं. इसी कड़ी में जाम से निपटने के लिए जिला एसएसपी द्वारा कई नये दिशा निर्देश जारी किया गया. इसका अनुपालन शनिवार रात से ही लागू कराने का निर्देश दिया गया.

भागलपुर एसएसपी के निर्देश पर भागलपुर यातायात पुलिस सहित विक्रमशिला सेतु और बाइपास पर यातायात संचालन के लिए जिम्मेदार पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त बलों को इसके अनुपालन के लिये लगाया गया है. एक बार फिर से ट्रकों और भारी वाहनों को शहर से परिचालित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा दिन में विक्रमशिला सेतु सहित बाइपास पर नो इंट्री करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए नवगछिया जिला पुलिस से भी भागलपुर जिला पुलिस ने समन्वय स्थापित किया है.

Next Article

Exit mobile version